'रवींद्र जडेजा कंफ्यूज है और उसे बैटिंग...', अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की नाकामी के बीच अपने पूर्व साथी की खिंचाई कर दी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 काफी बुरा गुजरा है. टीम अंक तालिका के पैंदे में हैं और उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब सभी छह मैच जीतने होंगे. इस बीच अंबाती रायडू ने चेन्नई के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बैटिंग की खिंचाई की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' star all-rounder Ravindra Jadeja in frame

Chennai Super Kings' star all-rounder Ravindra Jadeja in frame

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2025 में आठ मैचों में 27.28 की औसत145 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2025 में रवींद्र जडेजा की स्ट्राइक रेट 128.18 की रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर भी बैटिंग कराई मगर कामयाबी नहीं मिली.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 काफी बुरा गुजरा है. टीम अंक तालिका के पैंदे में हैं और उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब सभी छह मैच जीतने होंगे. इस बीच अंबाती रायडू ने चेन्नई के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बैटिंग की खिंचाई की है. उनका कहना है कि जब उन्हें बैटिंग के लिए ऊपर भेजा जाता है तो वह कंफ्यूज हो जाते हैं. जडेजा को 15 से 20 ओवर के बीच बैटिंग का तरीका तो पता है लेकिन इससे ऊपर उन्हें समझ नहीं आता. वहीं ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने कहा कि रवींद्र जडेजा को क्रीज पर जमने में 10 गेंद लगती है और इससे आपकी टीम पर दबाव आ जाता है.

जडेजा ने आईपीएल 2025 में आठ मैचों में 27.28 की औसत और 128.18 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया है. उन्हें टीम ने चौथे नंबर पर भी उतारा है लेकिन रन बनाने की गति काफी धीमी रही है. रायडू ने इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'जडेजा उन खिलाड़ियों में से है जिसने 15 से 20 ओवर के बीच लगातार अच्छी बैटिंग की है. उसके पास आखिरी 30 गेंद में बैटिंग करने के पैटर्न हैं. इसलिए अचानक से जब उसे ऊपर भेजा जाता है तो वह थोड़ा कंफ्यूज्ड दिखता है. वह 15वें ओवर तक जाने का इंतजार करता है ताकि गेंदबाजों पर हमलावर हो सके. इसलिए वह उन बल्लेबाजों में नहीं है जो आते ही रन बनाना शुरू कर देते हैं. इसलिए बहुत बहुत जरूरी है कि ऐसे खिलाड़ियों को भेजा जाए तो पहली गेंद से रन बना सकें. इसलिए (डेवाल्ड) ब्रेविस आया है तो उसे खिलाया जा सकता है. शिवम दुबे हैं, हां उसे पिछले मैच में बड़े शॉट लगाने में थोड़ा जल्दी करना था.' 

फिंच बोले- जडेजा नंबर 4 पर बैटिंग लायक नहीं

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि जडेजा को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना सही फैसला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'जैसा कि रायडू ने कहा कि उसे आखिरी ओवर्स में खेलने का पता है. वह कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जिसकी पहली 10 गेंद में ऊंची स्ट्राइक रेट रहती है. इसलिए जब टीम दबाव में गुजर रही है तब इस तरह के खेल से विरोधी टीम को पीछे नहीं धकेला जा सकता है. चौथे नंबर पर कई तगड़े बल्लेबाज खेले हैं जिनमें एबी डिविलियर्स उतरे हैं और उनके सामने जब हल्की बॉलिंग होती थी तो भारी पड़ती थी. इसलिए हर समय अच्छी बॉलिंग करनी पड़ती थी. इससे दबाव बॉलिंग टीम पर चला जाता था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि जडेजा ऐसा खिलाड़ी है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share