अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बोला हमला, धोनी पर भी साधा निशाना, कहा- पहले लोग इस टीम...

IPL 2025: अंबाती रायडू ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच सकती है. खिलाड़ियों में इंटेंट की कमी दिखती है. टीम को मुंबई के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान टोपी सेट करते एमएस धोनी

Highlights:

अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स पर हमला बोला है

रायडू ने कहा कि खिलाड़ियों में अब इंटेंट की कमी दिखती है

IPL 2025 News: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बैटर अंबाती रायडू ने कहा है कि, अब टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं कर पाएगी. अगर मुझसे कोई भी पूछेगा कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी दिक्कत क्या रही तो मैं उसे बैटिंग कहूंगा. चेन्नई ने टॉप 4 में 6 खिलाड़ियों को खिलाया और उनका टेस्ट किया. लेकिन उनकी बैटिंग की एक बार फिर पोल खुल गई. 

8 में से 6 मैच गंवाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL प्लेऑफ्स के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? यहां समझें पूरा समीकरण

बता दें कि चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले के दौरान पावरप्ले में 1 विकेट गंवा 48 रन ठोके. इसके बाद 14वें ओवर तक उन्होंने 55 रन और बनाए. और अंत में टीम 5 विकेट गंवा 176 रन ही बना पाई. जडेजा और दुबे ने फिफ्टी भी ठोकी लेकिन इसके बावजूद ये स्कोर टीम को हार से नहीं बचा पाया. रायडू ने कहा कि, मुंबई की बल्लेबाजी औसत से भी नीचे थी. चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली. ये चेन्नई की छठी हार थी. 

चेन्नई का अब प्लेऑफ्स में जाना मुश्किल है: रायडू

रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, चेन्नई की बैटिंग औसत दर्जे से भी नीचे थी. मिडिल ओवरों में कोई कुछ खास नहीं कर पाया. आप टी20 में इस तरह से नहीं खेल सकते हैं. आप सिंगल ले रहे हैं और फिर अगली बॉल आराम से खेल रहे हैं. ये तरीका नहीं है. पहले लोग चेन्नई की बैटिंग से कांपते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. हर खिलाड़ी उस दौरान जोश में रहता था. लेकिन आगे के मैचों में इन लोगों को कमाल दिखाना होगा.रायडू ने कहा कि, अब मुझे उम्मीद नहीं कि चेन्नई की टीम आईपीएल प्लेऑफ्स में एंट्री कर पाएगी.

बता दें कि चेन्नई ने अब तक टॉप 4 में कई खिलाड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. चेन्नई का रन रेट इस सीजन में पावरप्ले में सिर्फ 8.22 का है जो सबसे कम है. वहीं मिडिल ओवरों में ये 7.30 का हो जाता है जो आईपीएल का सबसे कम नेट रन रेट है. चेन्नई की तरफ से सिर्फ 17 साल के आयुष म्हात्रे का कमाल देखने को मिला. इस खिलाड़ी ने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share