विजय शंकर को जडेजा से पहले मिला बैटिंग मौका तो अंबाती रायुडू को लगी मिर्ची, साथी कमेंटेटर ने लिए मजे, कहा - वर्ल्ड कप में तो वो आपसे...

महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन अच्छा नहीं जा रहा है और उनकी टीम को लगातार दो मैचों में बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vijay Shankar and Ambati Rayudu

विजय शंकर और अंबाती रायुडू

Story Highlights:

चेन्नई को राजस्थान के सामने मिली हार

अंबाती रायुडू विजय शंकर का नाम लेने पर हुए ट्रोल

महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. मुंबई के सामने पहला मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई की टीम पिछले दो मुकाबलों से चेज नहीं कर सकी और धोनी भी अंत में आकर टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई ने राजस्थान के सामने 3D कहे जाने वाले विजय शंकर को मौका दिया और वह रवींद्र जडेजा से पहले बैटिंग करने आए तो अंबाती रायुडू को कमेंट्री में मिर्ची लगी. इस पर साथी कमेंटेटर जतिन सप्रू ने उनके मजे ले लिए. 


अंबाती रायुडू के लिए मजे 


राजस्थान के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 10वें ओवर में जब शिवम दुबे का विकेट गिरा तो नंबर पांच पर जडेजा की जगह विजय शंकर बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान कमेंट्री करने वाले अबाती रायुडू खुश नजर नहीं आए और उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि विजय शंकर जडेजा से आगे आए हैं. इस पर जतिन सप्रू ने कहा कि ये तो कुछ भी नहीं एक बार तो वर्ल्ड कप की टीम में वो आपसे भी आगे आ गए थे. जतिन के इतना कहने के बाद रायुडू शांत हो जाते हैं. 


साल 2019 में रायुडू के साथ क्या हुआ था ?

मेंमालूम हो कि अंबाती रायुडू साल 2019 में भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा बन चुके थे और वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे. लेकिन उस समय चयनकर्ता रहने वाले एमएसके प्रसाद ने रायुडू को इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया से बाहर कर दिया. जबकि उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया था. इसके पीछे की वह प्रसाद ने शंकर को 3D खिलाड़ी बताकर दी थी. प्रसाद का मानना था कि शंकर बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों चीज में योगदान दे सकते हैं. इस घटना के बाद से ही फिर रायुडू टीम इंडिया से बाहर हो गए और अब वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

राजस्‍थान रॉयल्‍स को IPL 2025 में पहली जीत दिलाने वाले नीतीश राणा की जगह पर खतरा! 81 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद बोले- राहुल सर से पूछो कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share