गुजरात का सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी उस वक्त बुरी तरह चौंक गए जब टीम के गेंदबाज अरशद खान क्रीज पर फिसल गए. वो इतनी बुरी तरह फिसले जिस देख ऐसा लगा कि उन्हें गहरी चोट आई है. ये देख टीम के विकेटकीपर जोस बटलर और हेड कोच आशीष नेहरा चौंक गए. बता दें कि गुजरात और लखनऊ के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर फेंका और फिर गिल दूसरे ओवर में अरशद खान को लेकर आए.
ADVERTISEMENT
RCB को प्लेऑफ से पहले मिली दोहरी खुशी, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दो धाकड़ खिलाड़ियों के फिट होने की दी बड़ी अपडेट
घायल होने से बचे अरशद
अरशद खान रनअप के दौरान चोटिल हुए. वो जैसे ही जंप करने वाले थे तभी गेंदबाजी के दौरान उनकी टांग फिसल गई. ऐसे में उनका घुटना बुरी तरह मुड़ गया. ऐसे में जिसने भी ये देखा वो बुरी तरह चौंक गया. एडन मार्करम इस दौरान स्ट्राइक पर थे. ऐसे में वो तुरंत गेंदबाज का हाल लेने चले गए. लेकिन तब तक अरशद मैदान पर ही थे. इसे देख तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंच गया. बाद में अरशद को मैदान के बाहर ले जाया गया.
बता दें कि इसके बाद अरशद दोबारा उसी ओवर में फिसले लेकिन इस बार भी वो बच गए. अरशद को इस दौरान ओवर में कुल 14 रन पड़े और वो बिना किसी विकेट के मैदान से बाहर चले गए. अरशद को गहरी चोट लग सकती थी और वो पूरे सीजन से बाहर हो सकते थे लेकिन वो बाल बाल बच गए. हालांकि उनका घुटने फिलहाल कैसा है इसकी अब तक जानकारी नहीं आई है.
लखनऊ के ओपनर्स का बवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपन करने आए एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने धांसू शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 9.5 ओवरों में 91 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान मार्श ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. लेकिन 91 रन पर साई किशोर ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने मार्करम को 36 रन पर चलता कर दिया. मार्करम ने 24 गेंदों पर 36 रन ठोके. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. बता दें कि लखनऊ की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है.
ADVERTISEMENT