Injury Update: अक्षर पटेल और अजिंक्‍य रहाणे को लगी चोट, दिल्‍ली-कोलकाता मैच के बाद दोनों कप्‍तानों पर आई बड़ी अपडेट

Axar Patel and Ajinkya Rahane Injury Update: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दोनों टीमों के कप्‍तान चोटिल हो गए है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

अजिंक्‍य रहाणे और अक्षर पटेल

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराया.

कोलकाता और दिल्‍ली के कप्‍तान चोटिल.

अक्षर पटेल और अजिंक्‍य रहाणे के हाथ में लगी चोट.

DV vs KKR: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दोनों टीमों के कप्‍तान चोटिल हो गए है. दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल और कोलकाता के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे दोनों के हाथ में चोट लगी है. मैच के बाद दोनों स्‍टार्स ने अपनी चोट पर बड़ी अपडेट है. दिल्‍ली में खेले गए इस मैच में अक्षर पटेल की टीम को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

KKR से हार के बाद गेंदबाजों पर जमकर बरसे कप्तान अक्षर पटेल, कहा- 2-3 खिलाड़ियों ने...

अक्षर को फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लगी. पारी के 18वें ओवर में रोवमेन पॉवेल ने मिड विकेट की तरफ गेंद को जोरदार हिट किया.  रन बचाने के लिए दिल्‍ली के कप्‍तान ने डाइव लगाई और इस दौरान वह अपनी उंगली में चोट लगा बैठे. जिसके बाद मैदान पर उन्‍हें फिजियो ने ट्रीटमेंट दिया. मैच के बाद अक्ष्‍र ने अपनी चोट को लेकर बताया कि उन्‍हें बैटिंग करते वक्‍त दर्द  हो रहा था और उन्‍हें अगले मैच से समय पर ठीक होने की उम्‍मीद है. उन्‍होंने कहा- 

गेंद को रोकने के लिए डाइव के कारण हाथ मैदान पर घिसटने गया था, जिस से मेरी स्किन छिल गई. बैटिंग के दौरान बल्‍ले का हैंडल लगने से दर्द  हो रहा था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले हमारे पास तीन-चार दिन का समय है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा.


अक्षर पटेल के बाद फील्डिंग करते वक्‍त रहाणे की भी चोटिल हो गए. उन्‍हें  ज्‍यादा चोट लगी, जिस वजह  से उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. अपनी चोट को लेकर रहाणे ने कहा- 

बहुत ज्‍यादा गंभीर नहीं है.मैं ठीक हो जाऊंगा. 


रहाणे शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे.रसेल के ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेले. रहाणे ने गेंद को रोका, लेकिन सही तरीके से नहीं पकड़ पाए और इस वजह में उनकी उंगली में चोट लग गई. उनके हाथ से खून निकलने लगा और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद वह नहीं लौटे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share