अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद इन बैटर्स पर निकाला गुस्सा, कहा- चेज के दौरान आपको थोड़ी न...

अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि, हमें ये मैच भूलना होगा. हम इस मैच को याद नहीं रखना चाहते. लेकिन हमने इस मैच से काफी पॉजिटिव चीजें ली हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते अक्षर पटेल

Highlights:

अक्षर पटेल ने कहा कि हर मैच में निचले क्रम के बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सकते

अक्षर पटेल ने कहा कि हमें इस मैच को भूलना होगा

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला तोड़ दिया है. दिल्ली की टीम एक समय मैच जीत रही थी लेकिन तभी अंत में लगातार तीन रन आउट ने टीम से जीत छीन ली. इसका नतीजा ये रहा कि दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हार झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 205 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 193 रन पर ढेर हो गई. जीत के हीरो मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा रहे जिन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट लिए.

हार के बाद बल्लेबाजों पर गुस्सा हुए अक्षर पटेल

हार के बाद अक्षर पटेल से पूछा गया कि जीत कहां गई तो उन्होंने कहा कि, ये मुंबई के पास गई. हमारे पास मैच था. लेकिन मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर में लगातार विकेट गिरना हमपर भारी पड़ा. हमें एक ओवर में 12 रन बनाने थे और हम मैच जीत सकते थे. लेकिन हमेशा निचले क्रम के बल्लेबाज आपको बचाने के लिए नहीं आएंगे. कई बार खराब दिन, खराब शॉट्स होते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि हमें ज्यादा सोचना नहीं चाहिए. 

अक्षर पटेल ने आगे कहा कि, मुझे लगा कि 205 रन का टारगेट काफी था क्योंकि ये अच्छी पिच थी. वहीं ओस भी आ रही थी. अगर हम मैच पर अच्छी पकड़ रखते तो हम उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे. मुझे बॉलिंग में पूरा विश्वास था कि मैं अपने तीनों स्पिनर्स खिला सकता हूं. और दो तो पावरप्ले में गेंद डाल सकते हैं. कुलदीप कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. जब भी मुझे विकेट चाहिए होता है, मै उनके पास जाता हूं. मैंने काफी पॉजिटिव हासिल की. हमें बस इस मैच के बारे में सोचना बंद करना होगा.

मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहले ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को विल जैक्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद मोर्चा अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई. कर्ण शर्मा ने पोरेल को अपना शिकार बनाया. वह 25 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, सेंटनर ने करुण नायर को बोल्ड किया. उन्होंने 40 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 89 रन बनाए. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 15, अक्षर पटेल ने 9, आशुतोष शर्मा ने 17, विप्रज निगम ने 14, कुलदीप यादव ने एक रन बनाया. वहीं, मोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए जबकि मिचेल स्टार्क एक रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए कर्ण शर्मा ने तीन जबकि मिचेल सेंटनर ने दो विकेट झटके. वहीं, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share