'भाई सब गाली दे रहे थे', दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई के सामने मैच को लेकर खोला बड़ा राज, कुलदीप ने भी लिए मजे, कहा - 1 गेंद में 25 रन और...VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अभी तक हारी नहीं और उसने लगातार चार मैचों में चार जीत दर्ज की है.

Profile

SportsTak

Axar Patel, Krunal Pandya and Kuldeep Yadav

अक्षर पटेल, क्रूणाल पंड्या और कुलदीप यादव

Highlights:

दिल्ली का शानदार वीडियो आया सामने

अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार के लिए मजे

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अभी तक हारी नहीं है. दिल्ली ने लगतार चार मैचों चार जीत दर्ज की और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब दिल्ली ने शुरुआती चार मैच जीते. आरसीबी के सामने जीत के बाद अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और आरसीबी के क्रुणाल पंड्या बात कर रहे थे, उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें अक्षर पटेल ने बड़ा राज खोला. 

दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया मजेदार वीडियो 


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआती चार मैचों के तीसरे मुकाबले में चेन्नई को हराया था. इस मैच की बात करते हुए कुलदीप ने पंड्या से कहा कि भाई एक गेंद में 25 रन चाहिए थे, फिर भी फील्डिंग सेट करने में इसने (मुकेश कुमार) ने सार मिनट लिए. मुझे भगा रहा इधर से उधर. इस पर अक्षर पटेल ने कहा कि भाई मेरी टीम के सब इसे गाली दे रहे थे कि ये क्या कर रहा है. इस बात पर सभी हंस पड़ते हैं. दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज ने यही वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है. 

दिल्ली ने आरसीबी को आसानी से हराया 


वहीं दिल्ली की बात करें तो उसने आरसीबी को उसके घर में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. जिससे आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी. जबकि इसके जवाब में दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे दिल्ली ने 17.5 ओवर में ही चार विकेट पर 169 रन बनाकर छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. अब लगातार चार जीत से दिल्ली की टीम प्लेऑफ की तरफ बढ़ चुकी है. 

ये भी पढ़ें :- 

ODI क्रिकेट में रोमांच की वापसी के लिए ICC ने बनाया तगड़ा प्लान, अब बल्लेबाजों की खैर नहीं, जानिए नए नियम में क्या होगा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share