आयुष म्हात्रे क्या बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले स्टार? हेड कोच फ्लेमिंग ने बताई इनसाइड स्टोरी, कहा - धोनी ने उसे...

IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन में आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से डेब्यू किया और 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 32 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बैटिंग के दौरान आयुष म्हात्रे

Highlights:

आयुष म्हात्रे ने किया शानदार डेब्यू

आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद में ठोके 32 रन

आईपीएल 2025 सीजन में आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से डेब्यू किया और सबका दिल जीता. 17 साल के म्हात्रे ने 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 32 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को हालांकि जीत नहीं मिली. चेन्नई की हार के बाद उनके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आयुष म्हात्रे को लेकर इनसाइड स्टोरी बताई और जानकारी दी कि कैसे उन्होंने और धोनी ने मिलकर इस खिलाड़ी को सेलेक्ट किया और उसके भविष्य पर भी अपडेट दी. 


आयुष म्हात्रे पर फ्लेमिंग ने कही बड़ी बात 

दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ को जब चोट आई थी, उस बीच ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई से आने वाले आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था.म्हात्रे ट्रायल देकर घर लौटे और कुछ दिन बाद ही जब रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते बाहर हो गए तो उनकी जगह चेन्नई ने आयुष को टीम में शामिल करके डेब्यू करने का मौका भी दिया. आयुष को लेकर चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, 

हमारे पास ट्रेनिंग में कुछ खिलाड़ी थे और वही एक ऐसा था जो बाकी सबसे अलग था. जब आप नेट्स में होते हैं तो किसी खिलाड़ी का सही आकलन करना भी काफी मुश्किल होता है. लेकिन कौशल के लिहाज से वो काफी प्रभावशाली और बहुत ही शांत युवा है. उसने ट्रायल में जिस तरह से खुद को संभाला. उससे मैं और एमएस धोनी दोनों ही काफी प्रभावित हुए थे. इसके बाद जब मौका बना तो भविष्य के लिहाज से भी वह एक शानदार विकल्प था. वो एक ऐसा नाम था, जिसे सेलेक्ट करना काफी आसान था. 

कौन सी टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं म्हात्रे ?


आयुष म्हात्रे की बात करें तो आईपीएल 2025 की नीलामी में उनपर किसी भी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने से उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला. म्हात्रे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अभी तक मुंबई के लिए नौ फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन, सात लिस्ट ए मैचों में 458 रन भी बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने CSK के सामने 76 रन की पारी खेलने के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में दिया विस्फोटक बयान, कहा - चलो अब क्रूरता से...

IPL 2025 सीजन में बिखर चुका है CSK का ड्रेसिंग रूम और टूट चुकी है टीम, हेड कोच फ्लमिंग ने कहा - जब लेवल नीचे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share