आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने उसके अहमदाबाद के मैदान में 243 रनों का विशाल टोटल बनाया था. इसके बाद पंजाब ने 11 रन की जीत से आगाज किया. जिसमें पंजाब के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई ने 15 गेंद में 16 रन बनाए और दो चौके व एक छक्का भी लगाया. इसके बाद पंजाब का सामना अब लखनऊ से होना है तो इससे पहले उमरजई ने सबको चेतावनी दे डाली.
ADVERTISEMENT
अजमतुल्लाह उमरजई ने चेताया
अजमतुल्लाह उमरजई ने हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंद और बल्ले से धमाल कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंद में 41 रन बनाए और गेंदबाजी से पांच विकेट भी झटके थे. जबकि इससे पहले उनको आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया था. उमरजई ने पंजाब किंग्स के लिए दूसरा मैच खेलने से पहले कहा,
वनडे फॉर्मेट में मेरा प्रदर्शन अभी तक बेस्ट रहा है. लेकिन उसमे जमने के लिए समय मिलता है और आप लंबे समय तक खेल सकते हैं. टी20 में लेकिन आपके पास समय नहीं होता और मुझे अपना स्ट्राइक रेट और बेहतर करना है. इसके साथ ही मुझे लंबी पारिय्हान खेलने की आदत डालनी होगी.
उमरजई ने आगे गेंदबाजी को लेकर कहा,
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब काफी तेज हो चुका है. अगर आपके पास दो कौशल है तो दूसरे आपको भांप संकते हैं. आपको लगातार सीखना होगा और मैं वही कर रहा हूं. मैं 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूं. मैं बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में प्रदर्शन करना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT