बड़ी खबर: BCCI ने IPL 2025 से पहले सभी कप्तानों को मैनेजर्स के साथ हेडक्वार्टर बुलाया, सामने आई मीटिंग की डिटेल्स

आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइज के कप्तानों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में अपने हेडक्वार्टर बुलाया है. उसने इन फ्रेंचाइज के मैनेजर्स से आने को कहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल

Highlights:

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होना है.

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.

बीसीसीआई अधिकारियों और कप्तानों के बीच 20 मार्च को मुलाकात होनी है.

आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइज के कप्तानों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में अपने हेडक्वार्टर बुलाया है. उसने इन फ्रेंचाइज के मैनेजर्स से आने को कहा है. बीसीसीआई अधिकारियों और कप्तानों के बीच 20 मार्च को मुलाकात होनी है. इस बारे में बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट ने सभी फ्रेंचाइज को ईमेल भेज दिया है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी 10 कप्तानों की जो मीटिंग बुलाई है वह करीब एक घंटे तक चल सकती है. इस दौरान आगामी सीजन को लेकर किए गए बदलावों व नए सुधारों के बारे में जानकारी दी जाएगी. मगर आमतौर पर आईपीएल सीजन से पहले बीसीसीआई कभी कप्तानों के साथ मीटिंग करता नहीं है. ऐसे में समझा जाता है कि इस बार जो मीटिंग बुलाई गई है उसमें कुछ बड़ी और अनोखी जानकारी दी जा सकती है. बताया गया है कि बीसीसीआई से मीटिंग के बाद ही सभी कप्तानों का ग्रुप फोटोशूट होगा. हर बार जिस शहर में आईपीएल का पहला मुकाबला होता है वहीं पर कप्तानों का फोटोशूट होता रहा है. इस बार इसमें भी बदलाव दिख रहा है.

IPL 2025 में किनके पास है टीमों की कप्तानी

 

आईपीएल की सभी 10 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिर में अपने कप्तान की जानकारी दी. उसने अक्षर पटेल को कमान सौंपी है. बाकी कप्तानों में ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस), हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस), पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स), श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स), अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स) और रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के नाम आते हैं. आईपीएल 2025 में 10 में से केवल एक ही टीम की कप्तानी विदेशी खिलाड़ी के पास है. यह नाम पैट कमिंस का है. वे 16 मार्च को हैदराबाद टीम के साथ जुड़ गए.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share