राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमिटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी ने बड़ा आरोप लगाया. 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान को दो रन से हार मिली. जिसके बाद बिहानी ने राजस्थान पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. जिसके बाद फ्रेंचाइज ने इस दावे को लेकर बीसीसीआई को लेटर भी लिखा और बिहानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इन दावों को खारिज कर दिया और ऐलान किया कि आरसीए भंग हो चुकी है. अधिकारी ने कहा-
आरसीए फिलहाल भंग है. एक एडहॉक कमिटी बनाई गई है और चुनाव नजदीक आने के साथ ही काफी ड्रामा हो रहा है. हर कोई ध्यान खींचना चाहता है.
अधिकारी ने यह भी भरोसा दिलाया कि बीसीसीआई के पास एंटी करप्शन बॉडी है जो आईपीएल पर चौबीसों घंटे नजर रखती है. उन्होंने कहा-
बीसीसीआई के पास एंटी करप्शन बॉडी है जो गलत चीजों को खेल से दूर रखने के लिए चौबीसों घंटे काम करती है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
बीसीसीआई अधिकारी यह रिएक्शन आरसीए एडहॉक कमिटी के फिक्सिंग दावों के संबंध में राजस्थान रॉयल्स के बीसीसीआई को लिखे गए पत्र के बाद आया है. राजस्थान रॉयल्स ने राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और खेल परिषद को पत्र लिखकर ऐसे आरोपों का खंडन किया है. राजस्थान ने अपने लेटर लिखा-
आरसीए के एडहॉक कमिटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स की हाल के मैचों में प्रदर्शन, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई को लेकर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर संदेह जताते हुए आईपीएल मैचों में हेराफेरी का संकेत दिया है. जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट, राजस्थान खेल परिषद और बीसीसीआई पर आपस में मिलीभगत करके आरसीए एड हॉक को आईपीएल में भाग लेने से रोकने का आरोप भी लगाया है जबकि हकीकत में एड हॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी के लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं.इनके लिए कोई सबूत नहीं है.
बिहानी के बयानों पर आपत्ति जताते हुए फ्रेंचाइज ने आगे कहा-
इन आरोपों से राजस्थान रॉयल्स की रेपुटेशन और इमेज को बहुत नुकसान पहुंचता है. इस तरह के बयानों से बेमतलब विवाद बढ़ा है और लोगों को गुमराह करने का भी प्रयास किया गया है. इसके साथ ही बिहानी ने रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (आरएमपीएल), राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के साथ-साथ क्रिकेट की क्रेडिबिलिटी को भी कम करने का काम किया है. जबकि हम पिछले 18 सालों से बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार स्टेट एसोसिएशन और राज्य सरकार के साथ सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं.
न्यूज18 राजस्थान से बात करते हुए बिहानी ने इस बात पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी कि रॉयल्स ने जयपुर में आईपीएल खेलों के आयोजन के दौरान आरसीए की एडहॉक कमिटी को लूप में नहीं रखा गया था.उनका कहना था कि घरेलू मैदान पर आखिरी ओवर में इतने कम रन चाहिए थे, फिर भी टीम कैसे हार गई? उनका कहना है कि अगर यह मैच बच्चा भी देखता तो बताता यह फिक्स था. उन्होंने आरसीए को मौजूदा आईपीएल के मैनेजमेंट में शामिल नहीं होने देने का भी आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT