राजस्थान रॉयल्स के पेसर फजलहक फारूकी ने राशिद खान को कंजूस कहा है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 28 अप्रैल को जयपुर में मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान फजलहक फारूकी की मुलाकात राशिद खान से हुई. फजलहक ने ट्रेनिंग पूरी कर ली थी. ऐसे में तभी मैदान पर राशिद खान आ गए. इस बीच दोनों के बीच बातचीत हुई. तभी फजलहक ने राशिद से बल्ला मांगा लेकिन राशिद ने बल्ला देने से मना कर दिया.
ADVERTISEMENT
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस के लिए PSL को लात मारने वाले का आईपीएल डेब्यू में जलवा, 200 की स्ट्राइक रेट से कूट दिए रन
फजल ने राशिद को कहा कंजूस
इसके बाद फजलहक ने राशिद के मजे लिए और कहा कि, ये अभी बोलते हैं देता हूं. सिर्फ बोलते हैं देता हूं, देते नहीं. बहुत कंजूस हैं. बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में टक्कर हुई थी और इस दौरान गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया था.
क्या राजस्थान की टीम तोड़ेगी हार का सिलसिला
राजस्थान को ये मुकाबला घर पर खेलना है. ऐसे में टीम गुजरात से बदला लेना चाहेगी. लेकिन टीम के लिए ये आसान नहीं रहने वाला है. राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी. इस तरह टीम ने लगातार 5वां मैच गंवाया और टीम पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. टीम को अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है.
गुजरात की टीम इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में राजस्थान के लिए ये भी चैलेंजिंग है. गुजरात की टीम पिछले दोनों मुकाबले जीतकर आ रही है. और 8 मैचों में टीम ने सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT