रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. 8 मैचों में 5 जीत और तीन हार के साथ वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदार घर के बाहर मैच जीतकर पेश की है.घर में तो टीम का हाल काफी खराब है. 8 मैचों में आरसीबी को जो तीन हार मिली, वह तीनों उसे घर में मिली. बेंगलुरु ने इस सीजन अपने घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैच खेले और तीनों ही गंवा दिए.
ADVERTISEMENT
अब गुरुवार को वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घर में इस सीजन का अपना चौथा मैच खेलेगी. इस मैच से पहले पाटीदार ने घर में टीम की खराब हाल त पर पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खराब प्रदर्शन का ठीकरा पेचीदा पिच पर नहीं फोड़ा जा सकता और उनकी टीम को इसके अनुकूल जल्दी ही ढलना होगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा-
क्यूरेटर अपना काम बखूबी कर रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर तरह के हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है.
उन्होंने आगे कहा-
हमने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है. इस बार यहां विकेट पेचीदा और उम्मीदों के मुताबिक नहीं है, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. हम जल्दी से जल्दी खुद को ढाल लेंगे.
उन्होंने स्वीकार किया कि यहां बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतनी होगी. बेंगलुरु को अपने घर में पंजाब किंग्स के हाथों पांच विकेट, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से हारा का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु अगर राजस्थान को हरा देती है तो 12 पॉइंट पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. बड़ी जीत के दम पर वह टॉप या फिर दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है.
ADVERTISEMENT