आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने होगी. एक समय जहां श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब की टीम ने 3 में से दो जीते. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई ने चार में से तीन मुकाबले गंवा दिए हैं. मुंबई इंडियंस को हराकर लीग में अपने अभियान का आगाज करने वाली पांच बार की चैंपियन चेन्नई ने इसके बाद अपने अगले तीन मैच गंवा दिए. ऐसे में हर यह भी कहा जाने लगा है कि एमएस धोनी ने जिस टीम का सालों से इस लीग में दबदबा रहा, उसे हराना अब आसान हो गया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें :- रोहित शर्मा- विराट कोहली नहीं, एमएस धोनी ने अपनी ड्रीम टीम में चुने ये चार भारतीय खिलाड़ी
पंजाब के सहायक कोच ब्रैड हेडन ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में चेन्नई को लेकर बड़ी बात कही. हेडन से जब पूछा गया कि क्या चेन्नई अब आसान टीम हो गई, उसे हराना आसान हो गया तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा-
बिल्कुल नहीं. चेन्नई के साथ बिल्कुल नहीं. जैसा कि आप जानते हैं, वह एक बहुत अनुभवी टीम है. उन्हें मैच विजेता ही मिले हैं. वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें वह कंसिसटेंट हैं.
मुझे चेन्नई के साथ जो सबसे बड़ी बात लगती है, वह ये है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस स्थिति में हैं.चाहे वे मैच जीते हों या फिर एक-दो मैच हार कर आए हो, मगर जहां भी वह टेबल पर बैठे होंगे, वह कंसिस्टेंट होंगे. आप जानते है कि जब आप मैदान पर आते हैं, तो आप एक मुकाबले में हैं और हम एक मुकाबले के अलावा कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं.
पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. पिछले मैच में पंजाब को राजथान रॉयल्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था.हेडन का कहना है कि राजस्थान की टीम वाकई में शानदार खेली थी. उन्होंने पारवप्ले में बैट और बॉल दोनों से शानदार शुरुआत की थी. हेडन की कहा कि उनकी टीम ने मिडिल में पॉर्टनरशिप करके संघर्ष किया था, मगर आखिरकार राजस्थान की टीम कमाल का क्रिकेट खेली थी.
ये भी पढ़ें :- श्रेयस अय्यर के साथ कैसे हैं युजवेंद्र चहल के रिश्ते? भारतीय गेंदबाज ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT