IPL 2025: लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का चौंकाने वाला कदम, सीजन के बीच में 17 साल के ओपनर को बुलाया

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रही है. मुंबई इंडियंस को हराकर इस सीजन में अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्‍नई ने अपने पिछले दो मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों गंवा दिए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आयुष म्‍हात्रे और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने तीन में से दो मैच गंवा दिए.

चेन्‍नई ने ट्रायल के लिए 17 साल के ओपनर को बुलाया.

मुंबई के आयुष म्‍हात्रे को चेन्‍नई ने बुलाया.

चेन्नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रही है. मुंबई इंडियंस को हराकर इस सीजन में अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्‍नई ने अपने पिछले दो मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों गंवा दिए हैं. लगातार दो हार के बाद एमएस धोनी से सजी चेन्‍नई ने चौंकाने वाला फैसला लिया हैं. सीजन के बीच में पांच बार की चैंपियन टीम ने 17 साल के विस्‍फोटक ओपनर आयुष म्‍हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसॉल्‍ड रहे आयुष को लेकर अब ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी है कि आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई उन्‍हें ऐन वक्‍त पर स्‍क्‍वॉड में शामिल कर सकती है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार मुंबई के आयुष म्हात्रे को गुरुवार को फ्रेंचाइज ने चेन्नई के चेपॉक में ट्रायल के लिए बुलाया. टीम में उन्‍हें जगह तभी मिल सकती है, जब कोई खिलाड़ी चोट या फिर किसी कारण से पूरे सीजन के अनुपलब्ध हो. ऐसे में उस खिलाड़ी के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर आयुष को मौका मिल सकता है. आयुष राजकोट से चेन्नई गए, जहां बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए जोनल कैंप में हैं. 
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने कहा- 

हां, हमनें उन्‍हें ट्रायल के लिए बुलाया है. उन्होंने हमारे टैलेंट स्‍काउट को प्रभावित किया है. 

उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया है कि सीएसके के कैंप में कोई चोटिल नहीं है और आयुष को सिर्फ ट्रायल के लिए ही बुलाया गया.  कैंप में चोट के सवाल पर उन्‍होंने कहा- 

नहीं, अगर कोई जरूरत होगी, तो हम ऐसा करेंगे. हम किसी को नहीं चुन रहे हैं, यह सिर्फ एक ट्रायल है.

ये भी पढ़ें-  विराट कोहली क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे मैच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच ने स्‍टार बल्‍लेबाज की चोट पर दी बड़ी अपडेट

कौन हैं आयुष?


सीएसके ने आयुष को पिछले साल नवंबर में भी आईपीएल नीलामी से ठीक पहले ट्रायल के लिए रिपोर्ट करने को कहा था. आयुष का 2024-25 में मुंबई के लिए शानदार डेब्यू सीजन रहा, जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ सात मैचों में 65.42 की औसत से 458 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ उन्‍होंने 176 रन के हाईएस्‍ट स्कोर के साथ आठ मैचों में 33.64 की औसत से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 471 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share