CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने माना है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. वहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि इसको लेकर हम जल्दबाजी में कोई बड़ा कदम नहीं उठाने वाले हैं. चेन्नई की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. टीम को 8 मैचों में 6 हार मिली है. आधे से ज्यादा आईपीएल खत्म हो चुका है और अब चेन्नई की टीम के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 में हुई पांच सालों की सबसे खराब फील्डिंग, प्लेयर्स ने टपकाए 111 कैच
विश्वनाथन ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम को लेकर कहा कि, हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अगले मैचों में अच्छा करेंगे. हमने कभी भी पैनिक बटन नहीं दबाया है. काशी से जब ये पूछा गया कि गायकवाड़ के जाने के बाद क्या धोनी मिड सीजन में कमाल दिखा पाएंगे?
इसको लेकर काशी ने कहा कि, यहां हम किसी एक की बात नहीं कर रहे हैं. यहां सवाल ये है कि किसी एक को नहीं बल्कि पूरी टीम को अच्छा करना होगा. हम टीम मैनेजमेंट से बात नहीं करते हैं. धोनी वो करेंगे जो टीम के लिए अच्छा होगा. एक एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर हम टीम से अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं. ऐसे में हम अपनी टीम को ही नहीं कोसेंगे.
पिछली हार के बाद ये बोले थे धोनी
धोनी ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ हार के बाद कहा था कि, हमें ये खुद पर भरोसा जताना होगा कि हम इसलिए सफल हैं क्योंकि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन इसी दौरान हम खराब भी खेल रहे हैं. लेकिन हमें भावुक नहीं होना है. आपको प्रैक्टिकल होना होगा. साल 2020 हमारे लिए अच्छा नहीं रहा था. लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं या नही. कई सारे सवाल हैं जैसे खराब फील्डिंग. बस हम ऐसी ही चीजों पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT