आईपीएल 2025 में बुरी तरह जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसा काम किया जो उसने पिछले 17 सीजन में कभी नहीं किया था. यहां तक कि वर्तमान सीजन के पहले आठ मैचों में भी नहीं किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घर पर खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने छह खिलाड़ी 25 साल या इससे कम उम्र के उतार दिए. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. हैदराबाद के खिलाफ मैच में इंपैक्ट प्लेयर मिलाकर चेन्नई के खिलाड़ियों की औसत उम्र 27 साल और 69 दिन रही. 2018 के आईपीएल सीजन के बाद इतनी कम औसत उम्र पहली बार इस टीम की रही है.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने डेवाल्ड ब्रेविस का डेब्यू कराया. साउथ अफ्रीका से आने वाला यह युवा बल्लेबाज पहली बार चेन्नई की तरफ से आईपीएल खेला. इससे पहले वे मुंबई की तरफ से खेल चुके हैं. उनकी उम्र 21 साल 361 दिन है. वे चेन्नई की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे और 25 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका और चार छक्के शामिल रहे.
उनके अलावा सीएसके ने 20 साल 213 दिन के शेख राशिद, 117 साल 283 दिन के आयुष म्हात्रे, 24 साल 140 दिन के अंशुल कंबोज, 20 साल 112 दिन के नूर अहमद और 22 साल 128 दिन के मथीशा पथिराना को खिलाया. राशिद और म्हात्रे सीएसके के लिए पारी का आगाज करने उतरे. वहीं पथिराना, कंबोज और नूर पर बॉलिंग का जिम्मा रहेगा. इन सभी की उम्र 25 साल से कम रही.
सीएसके ने खिलाड़ी 30 प्लस वाले चार खिलाड़ी
बाकी खिलाड़ियों में 26 साल 326 दिन के सैम करन, 27 साल 141 दिन के खलील अहमद ऐसे रहे जिनकी उम्र 30 साल से कम थी. एमएस धोनी (43 साल 292 दिन), दीपक हुड्डा (30 साल 6 दिन), शिवम दुबे (31 साल 303 दिन) और रवींद्र जडेजा (36 साल 140 दिन) चेन्नई के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र 30 से ऊपर है. आमतौर पर सीएसके की पहचान ऐसी टीम की रही है जो अनुभवी खिलाड़ियो को तवज्जो देती है. ऐसे में इस टीम की औसत उम्र 30 के करीब होती है.
ADVERTISEMENT