IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम बनने पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला बयान, बोले- हम इसी के लायक थे, क्‍योंकि हमने...

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर ही रहने के लायक थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी 10वें स्‍थान पर है.

चेन्‍नई ने 13 में से सिर्फ तीन ही मैच जीते है.

एमएस धोनी की टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

एमएस धोनी की अगुआई वालीी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी खराब रहा. चेन्‍नई इस सीजन 13 मैचों में से सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई, जबकि 10 मुकाबले गंवा दिए. छह पॉइंट के साथ वह पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. आईपीएल के इस सीजन में टीम के निराशजनक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे, लेकिन उन्होंने अगले सीजन मजबूत रणनीति के साथ लौटने का वादा किया.

'तीन खिलाड़ियों ने...', इंग्‍लैंड के मुश्किल दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली साफ-साफ चेतावनी

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम पांच बार की चैंपियन चेन्नई को बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया, जिसके बाद उसका आखिरी स्थान पर रहना तय लग रहा है. फ्लेमिंग ने कहा- 

हम नीचे रहना पसंद नहीं करते. हम अच्छा खेलना चाहते थे. हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था, लेकिन अब एक ही रह गया है. शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे, क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है. इससे बचा नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने उनके अभियान को पटरी से उतार दिया. उन्होंने कहा-

हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा. हमारे पास अगले साल के लिये मजबूत रणनीति है, लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जायेगा. इस साल टॉप ऑर्डर से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया.

उन्‍होंने आगे कहा-

बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं, जो हमें नहीं मिल सकी. हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया.

तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उन्‍हें चुना गया है. फ्लेमिंग ने कहा- 

उनकी रफ्तार 138-139 के आसपास है. उनकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लैंथ है और सपाट विकेट पर भी उन्‍होंने अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होंगे.


'यदि मैं एमएस धोनी होता तो कहता बस हो गया', CSK लेजेंड के एक और सीजन खेलने पर संजय बांगर का बेबाक बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share