लगातार 5 मैचों में हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के पास प्लेऑफ में जाने का अब सिर्फ ये रास्ता बचा है

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी संभालने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ नहीं बदला और उनकी टीम को लगातार पांचवीं हार मिली.

Profile

SportsTak

Chennai Super Kings' MS Dhoni in frame

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार पांचवीं हार

चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी संभालने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा. धोनी ने जब चेन्नई की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के जाने के बाद संभाली तो उनकी टीम के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया. जिससे चेन्नई की टीम केकेआर के सामने 103 रन ही बना सकी और उसे बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा. जिससे अब चेन्नई के प्लेऑफ में जाने का एक ही रास्ता बचा है.


चेन्नई को लगातार मिली पांचवीं हार 


दरअसल, आईपीएल के किसी भी सीजन के प्लेऑफ में जाना किसी भी टीम का पहला मकसद होता है. इसके लिए टीम को लीग स्टेज के अपने 14 में कम से कम आठ मैचों में जीत दर्ज करनी होती है. यहीं पर अब चेन्नई एक्सप्रेस लगातार हार से दूर जाती नजर आ रही है. चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में जीत के बाद लगातार पांच मैच हार चुकी है. जिससे उसके आगे की राह मुश्किल हो चली है. चेन्नई ने मुंबई के सामने जीत दर्ज की जबकि इसके बाद से लेकर अभी तक सीएसके को आरसीबी, राजस्थान, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब और केकेआर की टीम हरा चुकी है. 

चेन्नई को अब क्या करना होगा ?


चेन्नई की टीम को अगर आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में किसी भी तरह जगह बनानी है तो अब उसके पास जीत का एक ही रास्ता बचा है. चेन्नई के अभी आठ मैच बाकी रह गए हैं. जिसमें धोनी की कप्तानी में सीएसके को अब सात मैच जीतने होंगे. चेन्नई की टीम अगर दो मैच और हार जाती है तो पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई के लिए प्लेऑफ का पड़ाव काफी दूर हो जाएगा और उनके लिए बीच में ही सीजन समाप्त हो सकता है. यही कारण है कि धोनी की कप्तानी में अब सीएसके और अधिक हार नहीं झेलना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

'भाई सब गाली दे रहे थे', दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई के सामने मैच को लेकर खोला बड़ा राज, कुलदीप ने भी लिए मजे, कहा - 1 गेंद में 25 रन और...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share