रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम को घर पर खेलने का फायदा नहीं मिलता. पिछले कुछ सालों से चेन्नई की पिच बदल गई है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा ने फ्लेमिंग के बयान पर हैरानी जताई है. उनका कहना है कि चेन्नई उन फ्रेंचाइज में से है जो अपनी ताकत के हिसाब से पिच तैयार कराती हैं. सीएसके को आरसीबी के खिलाफ 50 रन से हार झेलनी पड़ी. यह 17 साल में बेंगलुरु की चेन्नई में सीएसके पर पहली जीत रही.
ADVERTISEMENT
पुजारा ने ESPNcricinfo पर फ्लेमिंग के बयान पर जवाब देते हुए कहा, 'यह हैरानी की बात है क्योंकि सीएसके में आप शिकायत नहीं कर सकते, यह ऐसी फ्रेंचाइज है जहां वे अपनी ताकत के हिसाब से पिच तैयार कराते हैं. आपको घरेलू हालात का फायदा लेना चाहिए. अगर वह (फ्लेमिंग) कह रहे हैं कि घरेलू फायदा नहीं है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं काफी हैरान हूं. अगर आप एमआई, सीएसके, केकेआर की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि इनके साथ ऐसा मामला नहीं है. किसी दूसरी फ्रेंचाइज में मैं समझ सकता हूं. ये तीन फ्रेंचाइज तय करती है कि वे जो चाहते हैं वह उन्हें मिले. घर पर खेलना उनकी ताकत रही है.'
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर फैसले से पहले भेजा मैसेज, बोले- खिलाड़ियों की इज्जत करो क्योंकि...
चेन्नई के हेड कोच फ्लेमिंग ने आरसीबी से हार के बाद पिच पर ठीकरा फोड़ा था. उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम कुछ सालों से कह रहे हैं कि चेपॉक में होम एडवांटेज नहीं है. हम घर से बाहर दो बार जीते हैं. और हम पढ़ नहीं पाए. हम आपसे पूरी तरह से ईमानदार हैं. पिछले दो सालों में हम यहां पर विकेट पढ़ नहीं पाए हैं. इसलिए यह नया है. यह पुराना चेपॉक नहीं है जहां आप चार स्पिनर खिला सकते हैं. हम पिच के बर्ताव को समझने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यह काफी अलग है.'
पुजारा ने कहा कि चेन्नई की हार से ज्यादा उनके हारने का तरीका परेशान करता है. उन्होंने कहा, 'सीएसके को काफी कुछ सीखना होगा. मैं इस फ्रेंचाइज का हिस्सा रहा हूं. अगर आप सीएसके फैन हैं तो आज आप काफी निराश होंगे. आप हार सकते हैं लेकिन जिस तरह से हारे उससे ड्रेसिंग रूम में काफी निराशा होती है.'
ADVERTISEMENT