साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल में डेब्यू कराया. मिचेल सैंटनर के चोटिल होने पर उन्हें खेलने का मौका मिला. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरा और उसने बैटिंग में छाप छोड़ी. कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंद का सामना किया और दो चौकों व एक छक्के से 20 रन की पारी खेली. इससे मुंबई की टीम 200 के पार चली गई और उसने सात विकेट पर 215 का स्कोर बनाया. बॉश को मुंबई ने लिजाड विलियम्स के बाहर होने पर लिया था. इस टीम में आने के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ दी थी. इस कदम के चलते उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक साल का बैन झेलना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
बॉश लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 18वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने दो रन के साथ खाता खोला. इसके बाद अगले ओवर में दिग्वेश राठी की पहली गेंद पर चौका लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद को उन्होंने छक्के के लिए भेजा. फिर पारी के आखिरी ओवर में आवेश खान को भी एक चौका लगाया. अगली गेंद पर वह आउट हो गए. इस तरह उनकी पहली आईपीएल पारी का अंत हुआ. बॉश इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन यहां पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.
कॉर्बिन बॉश का कैसा है टी20 रिकॉर्ड
बॉश को पीएसएल में पेशावर जल्मी टीम ने ड्राफ्ट के दौरान डायमंड पिक के रूप में लिया. उन्होंने अभी तक 86 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें 663 रन बनाने के साथ ही 59 विकेट लिए हैं. वे साउथ अफ्रीका टी20 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हैं. यह भी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज की टीम है. इसके अलावा वे कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबडोस रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. अभी वे सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स का हिस्सा हैं.
ADVERTISEMENT