IPL 2025 के लिए PSL छोड़ने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट को दिया जवाब, कहा- मुझे अपना भविष्य...

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पिछले दिनों लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 का हिस्सा बने. उन्हें मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड में जगह मिली. बॉश ने इसके लिए पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कॉर्बिन बॉश

Highlights:

कॉर्बिन बॉश को जनवरी 2025 में पीएसएल ड्राफ्ट में पेशावर जल्मी ने लिया था.

कॉर्बिन बॉश को पीएसएल में 75 लाख रुपये में लिया गया था.

कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस से कितने पैसे मिलेंगे यह अभी साफ नहीं हुआ है.

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पिछले दिनों लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 का हिस्सा बने. उन्हें मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड में जगह मिली. बॉश ने इसके लिए पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ दिया. जनवरी 2025 में पीएसएल ड्राफ्ट में उन्हें पेशावर जल्मी ने लिया था. पीएसएल छोड़कर आईपीएल में जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नोटिस जारी किया था. कॉर्बिन बॉश ने इस नोटिस का जवाब दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि क्यों वह पीएसएल छोड़कर आईपीएल में गए. 

पाकिस्तानी वेबसाइट Cricket Pakistan की रिपोर्ट के अनुसार, बॉश ने पीसीबी अधिकारियों को अपनी स्थिति समझाई. इसमें उन्होंने कहा कि करियर के हिसाब से यह फैसला किया गया और पीएसएल को नीचा दिखाने का उनका कोई मकसद नहीं था. रिपोर्ट के अनुसार, 'बॉश ने पाकिस्तानी अधिकारियों को अपना जवाब दे दिया. उनका फैसला पीएसएल का अपमान करने के लिए नहीं था. वह अपने करियर को तवज्जो दे रहे थे क्योंकि मुंबई इंडियंस न केवल एक मजबूत आईपीएल टीम है बल्कि दूसरी लीग्स में उसकी फ्रेंचाइज है. उन्हें मुंबई के लिए खेलने से करियर में बड़ा फायदा मिलेगा.'

क्या पाकिस्तान कॉर्बिन बॉश पर बैन लगाएगा?

 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बॉश का जवाब आने के बाद पीसीबी अब इस पर विचार-विमर्श करेगी और आगे का फैसला करेगी. वह देखेगे कि क्या उन पर एक्शन लेना चाहिए. समझा जाता है कि पाकिस्तान बोर्ड आईपीएल की तरह फैसला लेते हुए बॉश पर प्रतिबंध लगा सकती है. आईपीएल 2025 से हटने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को हाल ही में बीसीसीआई ने दो साल के लिए बैन किया था. 

रिपोर्ट के अनुसार, 'कुछ लोगों का कहना है कि पीएसएल की गरिमा सबसे ऊपर है. ऐसे में बॉश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. हालांकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि ऐसा करने से दूसरे खिलाड़ियों के लिए गलत संदेश जाएगा. पीसीबी इस बारे में आने वाले दिनों में फैसला करेगा.'

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share