IPL 2025 के बीच आठ खिलाड़ी छोड़ेंगे भारत! ऑर्डर मिलते ही सात टीमों में मची खलबली

आईपीएल 2025 में खेल रहे साउथ अफ्रीका के 20 प्‍लेयर्स में से आठ को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में लिए टीम में चुना गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम के साथ विकेट का जश्‍न मनाते लुंगी एनगिडी

Highlights:

आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं.

20 में से 8 प्‍लेयर्स को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में चुना गया.

भारत और पाकिस्‍तान  के बीच सीजफायर समझौते के बाद 17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने वाला है. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड  कर दिया था. दो दिन पहले बीसीसीआई ने सीजन के  बाकी बचे मैचों की शेड्यूल जारी किया, जिसके अनुसार अब फाइनल तीन जून को खेला जाएगा. शेड्यूल सामने आने के साथ ही लीग सस्‍पेंड होने के बाद अपने अपने घर लौटे विदेशी प्‍लेयर्स भी भारत लौटने लगे हैं, मगर इस बीच सात टीमों में खलबली मई है, क्‍योंकि इन सात टीमों से जुड़ आठ धाकड़ प्‍लेयर्स को 26  मई तक भारत छोड़ने का ऑर्डर मिला है. 

IPL 2025 की इन तीन टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी, प्लेऑफ्स में नहीं खेलेंगे ये तूफानी खिलाड़ी, इस वजह से होंगे बाहर!

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने 8 प्‍लेयर्स  को 26 मई तक लौटने के लिए कहा है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में साउथ अफ्रीका के 8 प्‍लेयर्स खेल रहे है, इनमें से आठ खिलाडी को जून में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका स्‍क्‍वॉड में चुना गया है और बोर्ड चाहता है कि आठों खिलाड़ी जल्‍द से जल्‍द लौट आए. 

साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा- 

आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.हमारे खिलाड़ी 26 मई को लौटेंगे, ताकि 30 मई को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें भरपूर समय मिल सके. हमारे नजरिए से कुछ भी नहीं बदला है.मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं. हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं और उम्मीद है कि यह सफल होगा.  

WTC के लिए चुने गए साउथ अफ्रीका के प्‍लेयर्स

आईपीएल 2025 में  खेल रहे मुंबई इंडियंस के कॉर्बिन बॉश, सनराइजर्स हैदराबाद के वियान मुल्डर,पंजाब किंग्स के मार्को जेनसन, लखनऊ सुपर जायंट्स के एडेन मार्करम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी, गुजरात टाइटंस के कगिसो रबाडा, मुंबई इंडियंस के रयान रिकेल्टन और दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है. 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस मामले को लेकर अभी आईपीएल और बीसीसीआई के साथ बातचीत कर रहा है. टीम में चुने गए प्‍लेयर्स को 31 मई को इंग्‍लैंड के अरुंडेल में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. वह 3-6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे और फिर 7 जून को WTC फाइनल के लिए लंदन रवाना होंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share