आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के सामने जीत से शानदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद से चेन्नई की टीम रनों का चेज करने में सफल नहीं रही और उसे लगातार दो मैचों में हार मिली. अब चेन्नई की टीम को जीत की राह पर वापसी करनी है तो लगातार दो मैच जीतकर आने वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा. लेकिन इससे पहले सीएसके पर भारी संकट आन पड़ा, उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते पांच मार्च को दिल्ली के सामने मैच से बाहर रह सकते हैं. जबकि गायकवाड़ के बाहर होने से एमएस धोनी चेन्नई की एक बार फिर कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ की इंजरी पर हसी ने दी बड़ी अपडेट
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में चेन्नई के कप्तान और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के सीधे हाथ पर तुषार देशपांडे की गेंद लग गई थी. इसके बाद से गायकवाड़ अभी तक ट्रेनिंग नहीं कर सके हैं. उनकी चोट पर अपडेट देते हुए दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसे ने कहा,
हम उम्मीद कर रहे हैं कि गायकवाड़ अब ट्रेनिंग में नजर आ सकते हैं. अभी भी उनकी चोट में दर्द है और सुजन बनी हुई है. हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली के सामने शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले वह फिट हो सकते हैं.
गायकवाड़ नहीं फिट हुए तो क्या होगा ?
अब गायकवाड़ अगर फिट नहीं होते हैं तो चेन्नई की टीम में कप्तानी संभालने का जिम्मा एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर आ सकता है. क्योंकि गायकवाड़ के अलावा सीएसके की कप्तानी संभालने के लिए अन्य कोई उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है. हसी से जब गायकवाड़ के फिट नहीं होने पर धोनी के फिर से कप्तानी करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
वास्तव में मुझे यकीन नहीं है. मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक इसके बारे में बहुत अधिक सोचा है. खैर मुझे यकीन है कि (स्टीफन) फ्लेमिंग और रुतु (रुतुराज) ने इसके बारे में सोचा होगा.
चेन्नई की बात करें तो साल 2008 से लेकर साल 2023 तक धोनी ने इस फ्रेंचाइज टीम की कमान संभाली. जबकि अपनी कप्तानी में पांच बार टीम को खिताब भी जिताया. चेन्नई की टीम पिछले दोनों मैचों में हार चुकी है और शायद धोनी अब फिर से कप्तानी करके उसे जीत की राह पर लेकर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT