चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 5 हार के बाद आखिरकार जीत मिल गई है. टीम ने सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ये जीत मिली. धोनी तब से टीम के कप्तान थे जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है. धोनी की कप्तानी में टीम 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर चुकी है. लेकिन बीच में कुछ ऐसा हुआ जब रवींद्र जडेजा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन वो फ्लॉप रहे. वहीं इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी संभाली. लेकिन कोहनी की चोट के चलते वो सीजन से बाहर हो गए और इसके बाद टीम की कमान धोनी ने संभाली.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ और फ्लेमिंग के साथ धोनी के रिश्ते अच्छे
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब धोनी ने सीजन में पहली बार टीम की कप्तानी की उस दौरान टीम को बुरी हार मिली. लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धोनी की कप्तानी में टीम ने धांसू जीत हासिल की. इस बीच फ्रेंचाइज के बॉलिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच एरिक सिमंस ने कहा कि, धोनी का प्रभाव हमेशा रहता है. चाहे वो टीम की कप्तानी करें या न करें. गायकवाड़ के साथ रिश्ता बेहद जरूरी है. वहीं फ्लेमिंग और बाकी खिलाड़ियों के साथ भी रिश्ता सटीक है. धोनी खेल के बारे में नहीं समझाते हैं. लेकिन जिस तरह वो शांत होकर बात करते हैं. इससे ही काफी फर्क पड़ जाता है. वो इसी तरह खेल सिखाते हैं. वो खेल के पहलू सिखाते हैं. वो टीम में जो शांति लेकर आते हैं, उससे बड़ा फर्क पड़ता है और लखनऊ के खिलाफ हमने वही देखा.
बता दें कि धोनी को लखनऊ के खिलाफ 11 गेंदों पर 26 रन ठोकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. टीम के गेंदबाजी कोच ने आगे कहा कि, वो चाहे कप्तान हो या न हों, वो एक ही इंसान रहते हैं. वो कभी नहीं बदलते. हमें काफी बुरा लग रहा है कि गायकवाड़ अब टीम के कप्तान नहीं हैं. लेकिन धोनी हमेशा से ऐसा ही रहे हैं. वो कभी टीम पर असर नहीं होने देते. उन्होंने हमेशा हमें बताया है कि क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT