CSK फैन ने आर अश्विन से लगाई गुहार, कहा- 'प्लीज मेरी टीम को छोड़ दो,' क्रिकेटर के जवाब ने चौंका डाला

आर अश्विन जब अपने यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे तब फैन ने कहा कि, आपको फ्रेंचाइज छोड़ देनी चाहिए. इसपर अश्विन ने कहा कि उन्होंने टीम के लिए पावरप्ले में ज्यादा शानदार प्रदर्शन नहीं किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर अश्विन के साथ बात करते एमएस धोनी

Story Highlights:

अश्विन पर एक फैन ने सवाल उठा दिया

फैन ने अश्विन से कहा कि उन्हें फ्रेंचाइज छोड़ देनी चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन को हाल ही में एक फैन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था. फैन ने अश्विन से कहा कि प्लीज आप फ्रेंचाइज छोड़कर चले जाओ. अश्विन की इस सीजन में फ्रेंचाइज में वापसी हुई थी और मेगा नीलामी में उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन ऑफ स्पिनर कमाल नहीं दिखा पाया और 9 पारी में अश्विन सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए. 

IPL 2025 का फाइनल RCB और...चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी

हाल ही में एक यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान फैन ने जब अश्विन से कहा कि वो टीम छोड़ दें, तो इसपर अश्विन ने भी अपना जवाब दिया. फैन ने कहा कि, हेलो अश्विन, आपको ढेर सारा प्यार, प्लीज मेरी प्यारी चेन्नई फेंचाइज को आप छोड़ दो. फैन ने कमेंट सेक्शन में ये लिखा. 

फैन के सवाल पर अश्विन का जवाब वायरल

अश्विन ने आगे कहा कि, एक बात जो मैं समझ सकता हूं, वह है फ्रेंचाइज के प्रति उनका प्यार. हमें बस ये देखना होता है कि हम गलती न करें. जब आप कुछ कहते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप इसे अपने हित में कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा भी वही प्यार और रुचि है. ऐसा मत सोचिए कि मैं इस अभियान को बर्बाद होने दूंगा. मेरे पास जो है, वह मेरे नियंत्रण में है. अगर आप मेरे हाथ में गेंद देते हैं, तो मैं गेंदबाजी करूंगा, अगर आप बल्ला देते हैं, तो मैं बल्लेबाजी करूंगा.

अश्विन ने आगे कहा कि, मैं पावरप्ले में फेल रहे और मैंने काफी ज्यादा रन लुटाए. ऐसे में उन्होंने ये भी कहा कि, मैं अगले सीजन में अपनी गलती सुधारना चाहूंगा. मैंने काफी मेहनत की है और कई ऐसे एरिया हैं जहां मैं काम कर सकता हूं. पावरप्ले में मैंने काफी ज्यादा रन दिए हैं. मुझे अगले साल ऑप्शन निकालने होंगे. सबसे बेस्ट मैं यही कर सकता हूं. 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई और 14 मैचों में टीम को सिर्फ 4 में जीत मिली. टीम ने सीजन का अंत 8 पाइंट्स के साथ किया. इसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई की टीम 10वें पायदान पर रही. लेकिन अंतिम मैच में टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रन से जीत मिली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share