आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई एक्सप्रेस एक बार जीत की पटरी से उतरी तो फिर अपना रास्ता ही भटक गई. रुतुराज गायकवाड़ के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बीच सीजन कप्तानी संभाली लेकिन वह भी टीम को जीत की तरफ नहीं ला सके. हैदराबाद के सामने चेन्नई को जब आईपीएल 2025 सीजन की सातवीं हार मिली तो उनके लिए वर्तमान सीजन लगभग समाप्त हो गया. इसके बाद धोनी का सिर चकरा गया और वह टीम के बल्लेबाजों से काफी परेशान नजर आए.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद से हार के बाद बिफरे धोनी
चेन्नई की टीम अपने घरेलू चेपॉक के मैदान पर पहले खेलते हुए सिर्फ 154 रन ही बना सकी. इसके जवाब में हैदराबाद ने 19वें ओवर में जीत हासिल की तो धोनी ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को झाड़ते हुए कहा,
मेरी टीम के बल्लेबाज फाइट करने लायक टोटल नहीं बना रहे हैं. मेरे ख्याल से लगातार विकेट खोना हमें भारी पड़ गया. पहली पारी में विकेट भी अच्छा था लेकिन 154 रन का टोटल जीत के लिए नहीं होता है. दूसरी पारी में स्पिनर्स को मदद मिल रही थी लेकिन उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
चेन्नई को मिली सातवीं हार
वहीं आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पहले कुछ मैचों के बाद कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए थे. उसके बाद धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. चेन्नई की टीम नौं मैचों में सात हार के साथ अंकतालिका में दसवें पायदान पर काबिज है. जबकि प्लेऑफ के दरवाजे भी अब चेन्नई के लिए लगभग बंद हो चुके हैं. चेन्नई का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को उनके ही घरेलू मैदान में पंजाब किंग्स से होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT