हैदराबाद से हार के बाद CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर! अब जानिए धोनी की टीम का क्या है समीकरण ?

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हाल काफी बुरा रहा और उसे हैदराबाद के सामने नौवें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' captain MS Dhoni in this frame

चेन्नई के लिए मैच के दौरान कप्तान धोनी

Highlights:

चेन्नई को मिली सातवीं हार

चेन्नई की टीम प्लेऑफ से बाहर

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हाल काफी बुरा रहा. सीएसके को नौंवें मैच में सातवीं हार मिली और इसके साथ ही उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 सीजन लगभग समाप्त हो गया है. जबकि हैदराबाद ने जीत के साथ अपने लिए अभी भी प्लेऑफ के रास्ते खुले रखे हैं. 

चेन्नई का काम तमाम 


चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन में उसे नौवें मैच में सातवीं हार मिली. अब चेन्नई सुपर किंग्स के पांच ममिच बाकी रह गए हैं. इसके साथ ही चेन्नई अगर बाकी पांच मैच जीत भी जाती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक जा सकेगी. इस सूरत में चेन्नई को बाकी टीमों पर निर्भर रहना होगा. जबकि बाकी पांच मैचों में बड़े अंतर से भी जीत दर्ज करनी होगी. जिससे  उनका खराब नेट रन रेट -1.302 में सुधार हो सके. अन्यथा उनका बाहर होना अब लगभग तय हो चुका है.


चेन्नई के लिए इस सीजन काफी कुछ हुआ 


आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पहले कुछ मैचों के बाद कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए थे. उसके बाद धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. चेन्नई की टीम नौं मैचों में सात हार के साथ अंकतालिका में दसवें पायदान पर काबिज है. चेन्नई की टीम का अगला मुकाबला फॉर्म में चलने वाली पंजाब किंग्स से 30 अप्रैल को होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने जो कभी नहीं किया वह कमाल IPL के 18 सीजन में कर दिया, एमएस धोनी के रहते यह क्या हुआ!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share