आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब लगभग समाप्त हो चुका है. चेन्नई की टीम अभी तक नौ मैचों में सात हार चुकी है. इसके साथ ही उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके है. लेकिन हैदराबाद के सामने चेन्नई को भले ही हार मिली लेकिन उनकी टीम से खेलने वाले बेबी डिविलियर्स के नाम से फेमस डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. जिनको अनिल कुंबले ने चेन्नई के लिए भविष्य का क्रिस गेल तक बता दिया.
ADVERTISEMENT
अनिल कुंबले ने क्या कहा ?
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चेन्नई के चेपॉक मैदान में जहां बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्के और एक चौके से 42 रन की पारी खेली. जिससे चेन्नई की टीम 150 का टोटल पार कर सकी थे. डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी बल्लेबाजी देखकर अनिल कुंबले ने कहा,
जिस तरह से उन्होंने स्पिन गेंदबाज को खेला, वह वाकई कमाल है. चेन्नई की विकेट पर स्पिन खेलना आसान काम नहीं है, जहां पर पिच से गेंद रुक कर आती है और डबल पेस विकेट होता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और अंडर-19 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. इसके बाद चेन्नई ने बीच सीजन गुरजपनीत की जगह उनको टीम में शामिल किया और 2.2 करोड़ की रकम अदा की थी. इसके बाद उन्होंने पहले मैच में ही धमाल मचा दिया. अनिल कुंबले ने इस बैटर को लेकर आगे कहा,
वो टीम का हिस्सा भी नहीं थे और रिप्लेसमेंट के तौरपर टीम से जुड़े थे. मुझे याद है कि साल 2011 में यूनिवर्स बॉस (क्रिस गेल) आरसीबी में रिप्लेसमेंट के तौरपर आए थे. इसके बाद वह आइकन बन गए थे. ठीक उसी तरह ब्रेविस के पास भी सभी तरह के शॉट है. ब्रेविस अब लंबे समय तक इस फ्रेंचाइज के साथ बने रहने की क्षमता रखते है.
मुंबई ने डेवाल्ड ब्रेविस को कर दिया था बाहर
21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका से आते हैं और आईपीएल में बीते सीजन तक वह मुंबई इंडियंस से खेल रहे थे. ब्रेविस ने साल 2024 आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए तीन मैचों में 42 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले साल 2022 में ब्रेविस ने सात मैचों में 161 रन बनाए थे. लेकिन 2024 के बाद मुंबई ने उनको रिलीज कर दिया और चेन्नई के लिए वह काफी लंबे समय तक बने रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स की कितनी होती है कमाई, चौंका देगी एक मैच की सैलरी!
ADVERTISEMENT