CSK vs SRH Today Match Results: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेपॉक के गढ़ को ढहाते हुए पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के घर में जीत दर्ज की. आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की. उसे 155 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने इशान किशन (44), कामिंडु मेंडिस (32) की पारियों के बूते आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की टीम डेवाल्ड ब्रेविस के 25 गेंद पर 42 रन के जरिए 154 तक पहुंची. ब्रेविस के अलावा आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में 30 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल 28 रन पर चार विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे. चेन्नई की टीम 2022 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई. वहीं घर पर यह टीम 2019 के बाद सिमटी.
ADVERTISEMENT
चेन्नई को सातवीं हार झेलनी पड़ी जिससे वह अंक तालिका में पहले की तरह 10वें पायदान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम ने सीजन की तीसरी जीत मिली जिससे टीम नौवें से आठवें स्थान पर चली गई.
CSK vs SRH मैच के हीरो
चेन्नई की ओर से बैटिंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल किया और 42 रन की आतिशी पारी खेली. एक चौका और चार छक्के उन्होंने लगाए. हैदराबाद की तरफ से बॉलिंग में हर्षल पटेल छाए और उन्होंने चार विकेट चटकाए. हैदराबाद की बैटिंग में इशान किशन ने 44 रन की पारी खेली
चेन्नई सुपर किंग्स का टोटल
चेन्नई ने मैच की पहली गेंद पर ही शेख राशिद का विकेट गंवा दिया जो मोहम्मद शमी के शिकार बने और स्लिप में अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे. नंबर तीन पर आए सैम करन जूझते ही रहे लेकिन अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे आयुष म्हात्रे ने रनों के लिए जज्बा दिखाया और छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए. वह फिर से खुलकर खेले. वह और करन दोनों छह गेंद के अंतराल में आउट हो गए. इससे सीएसके ने पावरप्ले का अंत तीन विकेट पर 50 रन के साथ किया. रवींद्र जडेजा ने पिछले मैचों की तुलना में इस बार दिलेरी दिखाई और चौके-छक्के से 17 गेंद में 21 रन बनाए. मगर कामिंडु मेंडिस की एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.
पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे ब्रेविस ने धमाकेदार खेल दिखाया. उन्होंने आंखें जमाने में समय लिया लेकिन एक बार ऐसा होने के बाद रन कूटे. उन्होंने मेंडिस के एक ही ओवर में तीन छक्के उड़ाए. फिफ्टी की ओर से बढ़ रहा यह बल्लेबाज हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुआ. मेंडिस ने हवा में कमाल का गोता लगाते हुए उनकी पारी का अंत किया. इसके बाद सीएसके महज 40 रन बना सकी और उसने छह विकेट गंवा दिए. शिवम दुबे (12), एमस धोनी (6) जैसे बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. दीपक हुड्डा ने एक छक्के-चौके से 22 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया. हैदराबाद की ओर से हर्षल के अलावा पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो शिकार किए.
सनराइजर्स हैदराबाद का टोटल
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने दूसरी ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को गंवा दिया. वे खलील की गेंद पर म्हात्रे को आसान सा कैच दे बैठे. ट्रेविस हेड को सीएसके के बॉलर्स ने खुलने का मौका नहीं दिया और वे अंशुल कंबोज की गेंद पर बोल्ड हो गए. हैदराबाद ने पावरप्ले का अंत दो विकेट पर 37 रन के साथ किया. हेनरिक क्लासन को बैटिंग में ऊपर भेजा गया लेकिन यह दांव कारगर नहीं रहा और वे रवींद्र जडेजा की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. 54 पर तीन विकेट गिरने के बाद किशन और अनिकेत वर्मा ने कुछ तगड़े शॉट लगाते हुए जरूरी रन जुटाए. नूर की गेंद पर करन ने कमाल का कैच लेते हुए चेन्नई को चौथी कामयाबी दिलाई. किशन इस तरह 44 रन बनाकर आउट हुए. अनिकेत वर्मा ने दो छक्के उड़ाते हुए आतिशी तेवर दिखाए लेकिन वे भी नूर की गेंद पर हवाई शॉट खेलते हुए आउट हुए. लेकिन कामिंडु मेंडिस और नीतीश रेड्डी ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और तीसरी जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT