दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली को टीम को हार हाल में जीत चाहिए होगी क्योंकि टीम यहां प्लेऑफ्स की रेस में है. इस बीच दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. केकेआर की टीम में अनुकुल रॉय की एंट्री हुई है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर पर बोला हमला, स्ट्राइक रेट को लेकर किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है और टीम के कुल 7 पाइंट्स हैं. कोटला की पिच थोड़ी धीमी है और ऐसे में दिल्ली की टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली है जबकि केकेआर और पंजाब के बीच बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों ने एक एक पाइंट्स शेयर किए.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL में अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR की टीम का पलड़ा भारी रहा है. KKR ने 34 में से 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 15 में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
ADVERTISEMENT