मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खेल की झलक दिखाते हुए आईपीएल 2025 में दूसरी जीत दर्ज की. उसने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी. मुंबई ने पांच विकेट पर 205 का स्कोर बनाया था और इसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 193 रन सिमट गई. उसने 19वें ओवर में लगातार तीन विकेट तीन गेंदों पर रन आउट के जरिए गंवा दिए. इससे मुंबई ने हार का सिलसिला खत्म किया और दिल्ली को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया. मुंबई ने तिलक वर्मा (59), रयान रिकलटन (41) और नमन धीर (38) की पारियों के दम पर भारतीय जमीं पर आईपीएल में 2018 के बाद पहली बार पहले बैटिंग करते हुए 205 का स्कोर बनाया. दिल्ली की ओर से करुण नायर ने 89 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन 74 रन में नौ विकेट गंवा दिए और मैच हाथ से फिसल गया. तीन साल बाद आईपीएल खेल रहे करुण नायर की पारी में 12 चौके व तीन छक्के शामिल रहे. मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन और मिचेल सैंटनर ने दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पहली ही गेंद पर जैक फ्रेजर मैक्गर्क को गंवा दिया जो दीपक चाहर की गेंद को सीधे कवर्स में विल जैक्स के हाथों में मार दिया. दिल्ली ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर करुण को उतारा और उन्होंने अभिषेक पोरेल (33) के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की. इसने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. करुण ने तूफानी खेल दिखाया और दिल्ली की रनगति को पंख दिए. उन्होंने इस दौरान बुमराह के एक ओवर में 18 रन कूटे और 22 गेंद में पचासा ठोका.
करुण नायर की सात साल बाद आईपीएल फिफ्टी
करुण ने सात साल बाद आईपीएल फिफ्टी लगाई. उन्होंने मुंबई के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा. रोहित शर्मा की जगह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे कर्ण शर्मा ने पोरेल को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. इसके बाद मुंबई ने वापसी की. कुछ देर बाद मिचेल सैंटनर की गेंद पर करुण बोल्ड हो गए. कप्तान अक्षर पटेल (9), ट्रिस्टन स्टब्स (1) और केएल राहुल (15) सस्ते में निपट गए. इससे दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 160 हो गया. अब जिम्मा विप्रज निगम और आशुतोष शर्मा पर आ गया. दोनों ने लक्ष्य के पास ले जाने की कोशिश की. लेकिन 19वें ओवर में आशुतोष, कुलदीप यादव वमोहित शर्मा रन आउट हो गए और दिल्ली चूक गए.
मुंबई इंडियंस की पारी में क्या हुआ
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और रोहित शर्मा व रयान रिकलटन ने उसका अच्छा आगाज कराया. दोनों ने पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 47 रन जोड़े. रोहित ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 12 गेंद में 18 रन बनाकर विप्रज निगम की गेंद पर आउट हुए. रिकलटन ने आतिशी खेल दिखाया और 25 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 41 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव के शिकार बने. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 40 रन बनाए. इससे मुंबई की टीम 13 ओवर में 135 के स्कोर तक पहुंच गई और बड़े स्कोर की नींव रख दी गई. मगर दिल्ली ने छह गेंद में सूर्या और हार्दिक पंड्या (2) को आउट कर मुंबई की पारी पर ब्रेक लगाने की कोशिश की.
तिलक-नमन के आगे दिल्ली नतमस्तक
तिलक वर्मा और नमन धीर ने 62 रन की साझेदारी करते हुए मुंबई को 200 तक पहुंचा दिया. तिलक ने 33 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से 59 रन बनाए. नमन ने 17 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 38 रन की नाबाद पारी खेली. इससे मुंबई ने 2018 के बाद पहली बार भारतीय जमीन पर आईपीएल में पहले बैटिंग करते हुए 200 प्लस स्कोर बनाया. दिल्ली की ओर से निगम और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT