DC vs RCB Highlights IPL 2025: कोहली- क्रुणाल के धमाके से RCB ने दिल्ली के जबड़े से छीनी जीत, 6 विकेट से जीत दर्ज कर केएल राहुल से किया हिसाब चुकता

DC vs RCB Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ आरसीबी पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी ठोक जश्न मनाते क्रुणाल पंड्या, साथ में विराट कोहली

Highlights:

आरसीबी ने दिल्ली से बदला ले लिया है

आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया

DC vs RCB Today Match Results:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन में 7वीं जीत हासिल कर ली है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर 6 विकेट से मात दे दी है. 26 रन पर 3 विकेट गंवाने वाली आरसीबी को बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि टीम ये मैच जीत सकती है. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली ने वो साझेदारी की जिसने टीम को 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में 14 पाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. 

DC vs RCB Highlights

अकेले चले केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी ने ओपनिंग की. लेकिन टीम ठीक ठाक शुरुआत नहीं कर पाई. जोश हेजलवुड ने टीम को पहली सफलता दिलाई और अभिषेक पोरेल को 28 रन पर आउट कर दिया. पोरेल ने 11 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद क्रीज पर करुण नायर आए लेकिन यश दयाल ने इस बैटर को 4 रन पर चलता किया. डुप्लेसी लय में दिख रहे थे लेकिन केएल राहुल के साथ वो साझेदारी नहीं कर पाए और क्रुणाल पंड्या ने उन्हें 22 रन पर आउट कर दिया. 

DC vs RCB Highlights, IPL 2025 April 10 Result, Scorecard
 

केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. राहुल ने 39 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से इतने रन ठोके. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 162 रन बनाए. हालांकि इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट, यश दयाल ने 1 विकेट, हेजलवुड ने 2 विकेट और क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिए. 

DC Total Score:
 

विराट- क्रुणाल की तगड़ी बैटिंग

आरसीबी की पारी की बात करें तो टीम को 163 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.अक्षर पटेल ने जैकब बेथेल को 12 रन पर चलता किया. लेकिन इसके बाद 6 रन के भीतर दो और विकेट गिरे और ऐसा लगा कि आरसीबी के हाथों से ये मैच फिसल जाएगा. अब क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने देवदत्त पडिक्कल आए लेकिन अक्षर ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज टीम को बड़ी सफलता दिलाई. दिल्ली को सबसे बड़ा फायदा उस वक्त मिला जब रजत पाटीदार रन आउट हो गए. रजत 6 रन बनाकर चलते बने.

RCB Total Score: 
 

अब क्रीज पर क्रुणाल पंड्या आए. कोहली और पंड्या ने मिलकर टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी ठोकी. अब टीम को आखिरी 24 गेंदों पर 38 रन बनाने थे. क्रुणाल ने इसके बाद चौके- छक्के लगाने शुरू कर दिए. टीम को अब 13 गेंदों पर 18 रन बनाने थे लेकिन तभी दुषमंथा चमीरा की गेंद पर कोहली स्टार्क को कैच दे बैठे. कोहली ने 47 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 51 रन ठोके. अब क्रीज पर टिम डेविड आए. और आते ही बाउंड्री लगाने लगे. अंत में अब टीम को 11 गेंदों पर 6 रन बनाने थे. और टिम डेविड ने 6 विकेट से आरसीबी को जीत दिला दी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें