दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से जो भी टीम आईपीएल 2025 का 46वां मैच जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच जाएगी.दोनों टीमों के 12 12 अंक है. दिल्ली को 8 मैचों में छह जीत और दो हार का सामना करना पड़ा. वहीं बेंगलुरु ने 9 मैचों में छह मैच जीते और तीन मैच गंवाए.दिल्ली का नेट रनरेट बेंगलुरु से काफी बेहतर है. जो भी टीम रविवार को मुकाबला जीतेगी, वह 14 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. जिससे टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस एक स्थान फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
ADVERTISEMENT
IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच से पहले अक्षर पटेल की बढ़ी ताकत, स्टार खिलाड़ी की वापसी को लेकर आई अपडेट
गुजरात 8 मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंकों के साथ टॉप पर है. मौजूदा सीजन में गुजरात की 1.104 की रन रेट सबसे बेहतर है. दिल्ली और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. जिसमें दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु ने 18 मुकाबले अपने नाम किए. एक मैच टाई रहा. इस सीजन दोनों के बीच दूसरी बार मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में अक्षर पटेल की दिल्ली को बेंगलुरु ने छह विकेट से हराया था.
DC vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान को 84 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें दिल्ली ने 36 मैच जीते और 42 मैच गंवाए. दो मैच टाई रहे, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले गए. जिसमें दिल्ली ने चार मैच जीते, जबकि बेंगलुरु ने छह मैच जीते. इस मैदान पर दोनों के बीच पिछला मुकाबला मई 2023 में खेला गया था, जहां मेजबान ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.
दिल्ली कैपिटल्स का इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. पिछले साल अप्रैल में दिल्ली ने चार विकेट पर 257 रन बनाए थे. वहीं सबसे छोटा स्कोर मई 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही था. दिल्ली की टीम 66 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
ADVERTISEMENT