DC vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल ने लिए मजे, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली में हो रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अक्षर पटेल और संजू सैमसन

Highlights:

राजस्थान की टीम पहले बॉलिंग कर रही है

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला गंवाकर आई है. अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. 

क्या बोले दोनों कप्तान

संजू सैमसन: हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है. दूसरे हाफ में बेहतर होगा. रिजल्ट और मैच की स्थितियां अलग रही हैं. आम तौर पर आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतती है. हालांकि, हम अभी भी टूर्नामेंट में शुरुआती दौर में हैं, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं और बढ़त हासिल करना चाहते हैं. कई बार आपको पिछले नतीजे भी देखने चाहिए. हमने एक टीम के रूप में तय किया कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, चाहे कुछ भी हो जाए. वही टीम.

अक्षर पटेल: हम गेंदबाजी भी कर सकते थे. शायद दूसरी पारी में ओस होगी, लेकिन अब हम पहले बल्लेबाजी करने और बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार हैं. पिछले मैच में भी हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था, बस कुछ ओवरों का अंतर हमारे पक्ष में रहा. पिछले गेम को पीछे छोड़कर देखने की जरूरत है, लेकिन यह सीखने का अनुभव है. हमने टीम मीटिंग में चर्चा की कि हम खेल को कैसे खत्म कर सकते थे, शायद हम बीच के चरण में बहुत लापरवाह हो गए. हम पिछली टीम खिला रहे हैं.
 

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। राजस्थान की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली ने 14 बार बाजी मारी है। पिछले 5 मुकाबलों में भी राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 3 जबकि दिल्ली ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की टीम का पलड़ा भारी है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share