दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच ने इन पर फोड़ा IPL 2025 से बाहर होने का ठीकरा, कहा- हमारे पास ऐसा कोई नहीं था, जो...

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच हेमंग बदानी का मानना है कि सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन ना मिलना टीम की हार की सबसे बड़ी वजह है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है.

13 मैचों के बाद दिल्‍ली 5वें स्‍थान पर है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सात ओपनिंग जोड़ी को आजमाया.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का  आईपीएल 2025 में सफर लीग स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया है. दिल्‍ली शुरुआती चार मैच जीतने के बाद भी प्‍लेऑफ से बाहर होने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है. शुरुआती चार मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिल्‍ली की गाड़ी इससे बाद ऐसे पटरी से उतरी कि वह प्‍लेऑफ की मंजिल तक ही नहीं पहुंच पाई. 13 मैचों में दिल्‍ली ने छ‍ह मैच जीते और इतने ही गंवा दिए. 13 पॉइंट के साथ वह 5वें स्‍थान पर है.

1540 टी20 रन बनाने वाला बल्‍लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल, सीजन के बीच में टीम का साथ छोड़ने वाले इंग्‍लैंड स्‍टार को करेगा रिप्‍लेस

टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हेड कोच हेमंग बदानी ने सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन को ना ढूंढ पाने को हार का जिम्‍मेदार ठहराया. उनका कहना है कि पूरे सीजन में सलामी जोड़ी नहीं ढूंढ पाना ही टीम की विफलता का एक कारण रहा. दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को मुंबई इंडियंस से 59 रन से हारकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, जो पिछले सात मैच में उनकी पांचवीं हार भी थी. 

13 मैच और सात ओपनिंग जोड़ी

दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैच में सात सलामी जोड़ी को आजमाया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली और अब टीम शनिवार को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. बदानी ने हार के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि 

एक अच्छी ओपनिंग जोड़ी तभी मिलती है, जब वह आपको अच्छी शुरुआत दें. अगर आपको शुरुआत नहीं मिलती है तो फिर उस कमी को पूरा करने के लिए आपको बदलाव करने ही होते हैं. 

उन्होंने आगे कहा- 

अगर आप दूसरी टीमों को देखें कि जिन्होंने शानदार शुरुआत की है और पावरप्ले में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन हम वैसी शुरुआत नहीं कर पाए और इसलिए हमें वे सब बदलाव करने पड़े.

दिल्‍ली के हेड कोच बदानी ने आगे कहा-

हमारे पास पहले जैक फ्रेजर-मैकगुर्क थे, लेकिन हमारे लिए यह कारगर नहीं रहा. अभिषेक पोरल, फाफ डुप्लेसी  और फिर करुण नायर भी थे. हमारे पास कोई ऐसा नहीं था जो हमें अच्छी शुरुआत दिला सके. 

उन्होंने आगे कहा-

टॉप स्थान पर हमारे लिए पारी का आगाज करना चिंता का विषय था और मुझे लगता है कि यही एक कारण है कि हम आगे नहीं बढ़ पाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share