CSK को हराकर विदेश में छुट्टी मनाने निकला दिल्ली कैपिटल्स का यह दिग्गज, आरसीबी से मुकाबले से रहेगा दूर

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स सफलता के रथ पर सवार है. टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. इससे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका के शीर्ष पर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

दिल्ली का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है जो 10 अप्रैल को खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स सफलता के रथ पर सवार है. टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. इससे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका के शीर्ष पर है. दिल्ली का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है जो 10 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु में होना है. इससे पहले टीम का एक बड़ा नाम छुट्टी मनाने चला गया है. वह आरसीबी के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान टीम के साथ मौजूद नहीं होगा. यह नाम है दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन का. वह छुट्टी मनाने के लिए मालदीव चले गए हैं. वे कुछ दिन ब्रेक पर रहेंगे और 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली से जुड़ेंगे.

पीटरसन ने सोशल मीडिया के जरिए छुट्टी पर जाने की जानकारी दी. उन्होंने 6 अप्रैल को सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट की. वे परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए गए हैं. पीटरसन चेन्नई सुपर किंग्स पर रिकॉर्ड जीत के बाद टीम से ब्रेक लेकर अलग हुए हैं. 2025 के सीजन से पहले दिल्ली ने आखिरी बार चेन्नई में चेन्नई को 2010 में हराया था. इस तरह से 15 साल का सूखा खत्म हुआ है. पीटरसन इसी सीजन से दिल्ली के मेंटॉर बने हैं. वे आईपीएल में पहले इस टीम की ओर से खेल चुके हैं. पीटरसन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेले. इस लीग में कुल 36 मैच उनके नाम है और इनमें 37.07 की औसत व 134.72 की स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए.

दिल्ली IPL Points Table में सबसे ऊपर

 

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उसने सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से मात दी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट और चेन्नई सुपर किंग्स 25 रन को पीटा है. टीम तीन मैच में छह पॉइंट और 1.257 नेट रन रेट के साथ सबसे ऊपर है. इस टीम ने अभी तक घर पर दो मैच खेले हैं और ये दोनों ही वाइजैग में हुए हैं. अब बाकी बचे पांच घरेलू मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे. इसके तहत सबसे पहले मुंबई से उसका सामना होगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share