मुंबई इंडियंस के हाथों 59 रन से मुकाबला गंवाने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है. उसका सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया है. इस हार के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली के स्टार गेंदबाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मैच के बाद बोर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को सजा सुनाई है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुकेश आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए है. जिस वजह से उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.
ADVERTISEMENT
मुंबई के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, कहा- मेरी पत्नी ने कहा था कि तुम्हारे पास...
उन्हें आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया, जो क्रिकेट उपकरण या ग्राउंड से जुड़ी चीजों को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है. आईपीएल ने एक बयान जारी करके कहा-
मुकेश कुमार ने आर्टिकल 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग को अब्यूज) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है. कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है.
दिल्ली का सफर खत्म
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स का अभियान खत्म होने के बाद मुकेश काफी निराश हो गए थे. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत वाली कैपिटल्स मुंबई के 180/5 के जवाब में 18.2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई. इस हार के बाद उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो गया है.इसी के साथ दिल्ली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. वे आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई, जो अपने पहले चार मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ से बाहर हो गई.
मुकेश ने 4 ओवर में 48 रन पर दो विकेट लिए, लेकिन उनके आखिरी ओवर ने दिल्ली पर दबाव बना लिए.उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए, जिसमें नमन धीर ने उन्हें दो चौके और दो छक्के लगाए, जिससे मुंबई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन जोड़े.
ADVERTISEMENT