दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ से बाहर होने पर भड़के उनके मालिक पार्थ जिंदल, टीम को लताड़ते हुए कहा - इतनी अच्छी शुरुआत के बाद अंत...

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स जब मुंबई इंडियंस के सामने हार के चलते प्लेऑफ से बाहर हुई तो उनकी टीम के मालिक पार्थ जिंदल का भड़का गुस्सा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फील्डिंग के दौरान फाफ डुप्लेसी

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार

मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के सामने हार के चलते प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा. दिल्ली की टीम ने शुरुआत में लगातार चार मैच जीते लेकिन बाद में धीरे-धीरे दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबत बढ़ती गई और अब उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई तो उनके सहमालिक पार्थ जिंदल भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम को जमकर सुना दिया. 

दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल ने क्या कहा ?

मुंबई इंडियंस ने जब करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली को अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में 59 रन से हराया तो इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, 

दिल्ली के सभी फैंस से मैं माफ़ी मांगता हूं. आपकी तरह मैं भी इस सीजन के बाद आधे वाले हिस्से से परेशान हूं. शुरुआत जितनी शानदार हुई थी उसके बाद अंत उतना ही ज्यादा खराब रहा. इस सीजन कुछ सकारात्मक चीजें भी निकली हैं लेकिन अब सारा फोकस अगले मैच पर है, जिसे हमें जीतने की जरूरत है. सीजन खत्म होने के बाद तमाम पहलुओं पर तमाम चीजों के आत्मपरीक्षण की जरूरत होगी.


आरसीबी से मिली हार के बाद दिल्ली डूबी 

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआती चार मैचों में टीम ने चार जीत दर्ज की थी. इसके बाद एक हार और एक जीत का सिलसिला चलता रह. लेकिन नौंवे मैच में दिल्ली को जब अरसीबी से 27 अप्रैल को हार मिली तो इसके बाद से उनकी टीम अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सकी है. दिल्ली को अंत में लगातार चार हार मिली और एक मैच बारिश से बेनतीजा रहा. जिससे दिल्ली की टीम 13 मैच में छह जीत और छह हार से 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब दिल्ली की टीम आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स से खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share