आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी बॉलिंग और विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं. वे जब भी विकेट लेते हैं तो हाथों के जरिए कुछ लिखने और फिर उसे मिटाने के संकेत करते हैं. इसके चलते दिग्वेश को दो बार सजा सुनाई गई है. उनकी मैच फीस कटी है और डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं. 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में भी दिग्वेश राठी ने विकेट लिया और सुनील नरेन को वापस भेजा. इसके बाद उन्होंने अलग तरह से जश्न मनाया और एक तरह से आईपीएल और बीसीसीआई को सजा देने के लिए चिढ़ाया.
ADVERTISEMENT
दिग्वेश ने बॉलिंग पर आने के बाद दूसरी ही गेंद पर नरेन को रवाना किया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर को लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया. नरेन ने 13 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 30 रन की पारी खेली. उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. नरेन को आउट करने क बाद दिग्वेश ने मैदान पर लिखा और इसके जरिए जश्न मनाया. देखना होगा कि क्या उन्हें इस जश्न के लिए सजा मिलेगी. अगर मिली तो एक मैच के लिए बाहर बैठना होगा क्योंकि तीन डिमेरिट पॉइंट उन्हें पहले ही मिल चुके हैं.
दिलचस्प बात है कि नरेन को दिग्वेश अपना आदर्श मानते हैं. वे उन्हीं की तरह एक्शन रखते हैं और बॉल को भी उन्हीं की तरह छुपाकर रखते हैं. अब केकेआर और लखनऊ के मुकाबले में दिग्वेश ने अपने आदर्श का विकेट भी लिया.
कौन हैं दिग्वेश राठी
दिग्वेश को लखनऊ ने ऑक्शन में 30 लाख रुपये की प्राइस में लिया था. वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए वे सुर्खियों में आए थे. वे अभी तक इस सीजन के पांच मैच में सात विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.69 और औसत 21.42 की है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT