IPL 2025: दिग्वेश राठी ने सुनील नरेन को आउट कर BCCI को इस तरह चिढ़ाया, देखिए Video

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी बॉलिंग और विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं. वे जब भी विकेट लेते हैं तो हाथों के जरिए कुछ लिखने और फिर उसे मिटाने के संकेत करते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिग्वेश राठी

Highlights:

दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था.

दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 में दो बार विकेट सेलिब्रेशन के चलते सजा मिल चुकी है.

दिग्वेश राठी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं.

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी बॉलिंग और विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं. वे जब भी विकेट लेते हैं तो हाथों के जरिए कुछ लिखने और फिर उसे मिटाने के संकेत करते हैं. इसके चलते दिग्वेश को दो बार सजा सुनाई गई है. उनकी मैच फीस कटी है और डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं. 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में भी दिग्वेश राठी ने विकेट लिया और सुनील नरेन को वापस भेजा. इसके बाद उन्होंने अलग तरह से जश्न मनाया और एक तरह से आईपीएल और बीसीसीआई को सजा देने के लिए चिढ़ाया. 

दिग्वेश ने बॉलिंग पर आने के बाद दूसरी ही गेंद पर नरेन को रवाना किया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर को लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया. नरेन ने 13 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 30 रन की पारी खेली. उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. नरेन को आउट करने क बाद दिग्वेश ने मैदान पर लिखा और इसके जरिए जश्न मनाया. देखना होगा कि क्या उन्हें इस जश्न के लिए सजा मिलेगी. अगर मिली तो एक मैच के लिए बाहर बैठना होगा क्योंकि तीन डिमेरिट पॉइंट उन्हें पहले ही मिल चुके हैं. 

दिलचस्प बात है कि नरेन को दिग्वेश अपना आदर्श मानते हैं. वे उन्हीं की तरह एक्शन रखते हैं और बॉल को भी उन्हीं की तरह छुपाकर रखते हैं. अब केकेआर और लखनऊ के मुकाबले में दिग्वेश ने अपने आदर्श का विकेट भी लिया.

कौन हैं दिग्वेश राठी

 

दिग्वेश को लखनऊ ने ऑक्शन में 30 लाख रुपये की प्राइस में लिया था. वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए वे सुर्खियों में आए थे. वे अभी तक इस सीजन के पांच मैच में सात विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.69 और औसत 21.42 की है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share