दुष्मंथा चमीरा ने हवा में लगाई डाइव, KKR के बल्लेबाज का लपका हैरतअंगेज कैच, मिचेल स्टार्क को भी नहीं हुआ खुद की आंखों पर यकीन, VIDEO

दुष्मंथा चमीरा ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर डाइव मार बाउंड्री पर कैच ले लिया. चमीरा का ये कैच देख स्टार्क भी चौंक गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

दुष्मंथा चमीरा और मिचेल स्टार्क

Highlights:

दुष्मंथा चमीरा ने मैदान पर धांसू कैच लिया

इस खिलाड़ी ने बाउंड्री पर डाइव मारकर कैच लपक लिया

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा ने केकेआर के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद सभी चौंक गए. इस खिलाड़ी ने अनुकूल रॉय का हैरतअंगेज कैच लिया जिससे वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. दिल्ली और कोलकाता के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये कमाल हुआ. स्टार्क यहां डेथ ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और यॉर्कर डालने की कोशिश में थे लेकिन उन्होंने हॉफ वोली डाली और अनुकूल इसमें फंस गए. 

प्रतिका रावल की धमाकेदार बैटिंग और स्नेह राणा के पंजे से भारत ने साउथ अफ्रीका 15 रन से दी मात, ट्राई सीरीज में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

चमीरा का बवाल कैच

भारतीय ऑलराउंडर केकेआर के लिए सीजन का अपना पहला मैच खेल रहा था. ऐसे में अनुकूल ने तगड़ा शॉट खेला लेकिन चमीरा बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. तभी चमीरा ने हवा में डाइव लगा दी. डाइव के बाद जो उन्होंने कैच लिया उसे देख गेंदबाजी कर रहे मिचेल स्टार्क भी खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाए और हैरान रह गए. श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने दोनों हाथों से कैच लपका.

मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में केकेआर ने 9 विकेट गंवा 204 रन ठोके. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी केकेआर ने धीमी शुरुआत की. इसमें सुनील नरेन ने 27, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 रनठोके. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 44 रन ठोके. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 26 और रिंकू सिंह ने 36 रन ठोके. रसेल ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए.

मिडिल ओवरों डिफेंडिंग चैंपियन कुछ खास नहीं कर पाई और आखिरी ओवर में टीम ने सिर्फ 45 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं विप्रज निगम ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share