RCB को धूल चटाने वाले खिलाड़ी से फैंस ने लगाई गुहार, कई मैसेज से भरा इनबॉक्स, कहा- तुम रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल लो

बेन कटिंग ने 2016 फाइनल में हैदराबाद के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी और आरसीबी को हराया था. ऐसे में फैंस अब 2025 सीजन के लिए उन्हें दूसरी टीमों के साथ जुड़ने के लिए कह रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते बेन कटिंग

Story Highlights:

बेन कटिंग ने बड़ा खुलासा किया है

कटिंग ने कहा कि फैंस उन्हें मैसेज कर आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए कह रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर बेन कटिंग ने बड़ा खुलासा किया है. कटिंग ने कहा कि, फैंस उन्हें आईपीएल 2025 सीजन खेलने के लिए लगातार मैसेज भेज रहे हैं. फैंस उन्हें कह रहे हैं कि वो रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी टीम के साथ जुड़ जाएं और आरसीबी के खिलाफ खेलें. बता दें कि कटिंग वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2016 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल किया था और टीम को चैंपियन बनाया था. 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स तक, जानें कौन कितनी बार IPL प्‍लेऑफ्स में पहुंची

मुझे फैंस के लगातार मैसेज आ रहे हैं: कटिंग

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने 15 गेंदों पर 39 रन ठोके थे और 2 विकेट भी लिए थे. इस तरह आरसीबी को सनराइजर्स के खिलाफ 8 रन से मात मिली थी. कटिंग ने अब ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि, उन्हें 150 से ज्यादा मैसेज आ चुके हैं.  ऐसे में हर फैन अब यही डिमांड कर रहा है कि कटिंग बस आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए किसी भी दूसरी टीम से जुड़ जाएं. 

कटिंग ने कहा कि, मुझे इंस्टाग्राम पर लगातार मैसेज आ रहे है. ये रोजाना 150 तक हैं. सभी यही कह रहे हैं कि क्या तुम किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हो. या फिर उस टीम में आ जाओ जिसकी टक्कर आरसीबी से होने वाली है. बता दें कि साल 2016 फाइनल के लिए कटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. 

वॉटसन को रन मारकर मुझे बुरा लगा था

कटिंग ने आगे कहा कि, उस रात जो हुआ वो खेल इतिहास में सबसे बड़ी रात थी. मेरा सपना ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा से ही खेलने का था. लेकिन मैं अभी भी निराश हूं कि मैं अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाया. लेकिन आईपीएल फाइनल में जो हुआ वो कमाल था. बता दें कि फाइनल में कटिंग ने शेन वॉटसन की पिटाई की. 20वें ओवर में उन्होंने 24 रन ठोके. इसमें तीन छक्के और एक बाउंड्री शामिल थी. कटिंग ने इसको लेकर कहा कि, वो तेज रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे और ये सबकुछ मेरे गेम को भा रहा था. लेकिन मुझे बुरा भी लगता है कि जिसको मैं हमेशा से ही हीरो मानता आ रहा था, उसके खिलाफ ही मैंने इतने रन ठोके. कटिंग ने आगे कहा कि, मुझे बेहद खराब लगता है कि ट्रॉफी जीतने के बाद मैं आईपीएल खिताब के साथ और ज्यादा फोटो नहीं ले पाया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share