'तीन खिलाड़ियों ने...', इंग्‍लैंड के मुश्किल दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली साफ-साफ चेतावनी

भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन के बिना अगले महीने पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और विक्रम राठौड़

Story Highlights:

पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का इंग्‍लैंड दौरा.

अगले महीने दौरे पर जाएगी भारतीय टेस्‍ट टीम.

टीम इंडिया अगले महीने पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्‍यास लेने के बाद टीम इंडिया में एक नए दौर की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया अपने कप्‍तान  की अगुआई में इंग्‍लैंड में चुनौती पेश करेगी. पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिये इंग्लैंड दौरा मुश्किल होगा, जिसके तीन दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रोहित और कोहली से पहले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर  अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी संन्‍यास का ऐलान कर दिया था.

'यदि मैं एमएस धोनी होता तो कहता बस हो गया', CSK लेजेंड के एक और सीजन खेलने पर संजय बांगर का बेबाक बयान

भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. उनके अलावा टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर भी नया होगा.20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नये सायकिल का आगाज होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की छह विकेट से जीत के बाद राठौड़ ने कहा-

यह दौरा कठिन होगा, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं. युवा टीम जा रही है और नया कप्तान होगा. इन सभी चीजों से थोड़ा दबाव बनेगा.

उन्होंने कहा-

लेकिन युवाओं को अपना टैलेंट और स्किल्‍स दिखाने का भी मौका मिलेगा. 

राठौड़ ने कहा-

ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर थे, जो रिटायर हो चुके हैं. मैं चाहता था कि वे खेलते रहें, लेकिन ये निजी फैसला है.मैं उन तीनों के करीब हूं.उन्होंने यह फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिये.

भारत का शेड्यूल

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगा. इसके बाद दोनों टीमें दो जुलाई को बर्मिंघम में दूसरा टेस्‍ट मैच खेलेगी. 10 जुलाई को लॉर्ड्स में तीसरा टेस्‍ट, 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में चौथा टेस्‍ट और 31 जुलाई से द ओवल में 5वां और सीरीज का आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share