भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी लाखों फैंस के लिए एक इमोशन है, खासकर चेन्नई में.चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के बीच थाला के नाम से मशहूर धोनी के लिए उनमें जबरदस्त दीवानापन है.वह जब भी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरते हैं तो पूरे स्टेंडियम का जोश अचानक ही बढ़ जाता है. स्टेडियम में शोर का स्तर कई गुना बढ़ जाता है. पूरा स्टेडियम पीले रंग का समंदर सा नजर आने लगता है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल की कप्तानी पर कोच का बड़ा बयान, टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के ऐलान से पहले बोले- ड्रेसिंग रूम में...
चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर खेले या बाहर,धोनी की मौजूदगी ही स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ और रोमांच की गारंटी दे देती है. अब धोनी की फैन फॉलोइंग को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिय है. हरभजन सिंह ने कहा-
अगर किसी क्रिकेटर के असली फैंस हैं, तो वह धोनी हैं.बाकी सभी को पैसे मिलते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान जियोस्टार के शो में हरभजन ने कहा-
कितना बचा हुआ है और जब तक दम है खेलो भाई. मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता और सीधी सी बात है फैन तो चाहेंगे, क्योंकि उनके फैन जो हैं. मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन अगर असल वाले फैन जो है, वो उनके ही है (सीएसके). बाकी तो ये बने हैं.आजकल सोशल मीडिया तो पेड ही चलता है, पर इनके फैन जो है वो असली हैं. इनके जो फैन है वो सही में फैन हैं. बाकी यहां वहां जो आप नंबर देखते हो वो नंबर छोड़ो, उनके ऊपर कभी बैठेंगे तो चर्चा करेंगे.
हरभजन सिंह ने आगे कहा-
एमएस धोनी इस बार देखें तो अच्छा खेले हैं, ठीक ठाक खेले.
हालांकि आईपीएल का इस बार का सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा. पांच बार की चैंपियन चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम है. पिछले सीजन भी चेन्नई प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई थी.
ADVERTISEMENT