IPL 2025 का सबसे बड़ा नुकसान साबित हो रहा यह खिलाड़ी, करोड़ों रुपये लिए और 7 मैच में बनाए महज 48 रन, 5 बार दहाई से पहले आउट

आईपीएल 2025 में एक बल्लेबाज ऐसा है जिसे टीम ने बड़ी उम्मीद के साथ करोड़ों रुपये खर्च कर लिया था. लेकिन उसका प्रदर्शन किसी पुछल्ले बल्लेबाज सरीखा रहा है. यह खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया से आने वाले ग्लेन मैक्सवेल जो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Glenn Maxwell

Story Highlights:

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में फिर से नाकाम साबित हो रहे हैं.

ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में लिया था.

ग्लेन मैक्सवेल पहले भी दो बार पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं.

आईपीएल 2025 में एक बल्लेबाज ऐसा है जिसे टीम ने बड़ी उम्मीद के साथ करोड़ों रुपये खर्च कर लिया था. लेकिन उसका प्रदर्शन किसी पुछल्ले बल्लेबाज सरीखा रहा है. यह खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया से आने वाले ग्लेन मैक्सवेल जो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 में सात मुकाबले खेल चुका यह खिलाड़ी अभी तक छह में से केवल एक पारी में दहाई का आंकड़ा पार कर सका है. टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौके दे रहा है लेकिन रन नहीं आ रहे. ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन यह दांव गलत साबित होता दिख रहा है. 

मैक्सवेल वर्तमान आईपीएल सीजन में छह पारियों में आठ की औसत और 97.95 की मामूली स्ट्राइक रेट से 48 रन बना सके हैं. 30 रन उनका सर्वोच्च स्कोर इस सीजन में रहा है. वे महज पांच चौके और एक छक्का लगा सके हैं. मैक्सवेल का ताजा प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रहा. इस मुकाबले में वे आठ गेंद में एक चौके से सात रन बनाने के बाद आउट हो गए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया. इससे पहले दो मैचों के लिए वे पंजाब की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. 15 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ मुल्लापुर में खेले गए मैच में वे 10 गेंद में सात रन बना पाए. तब भी एक चौका लगाया और वरुण ने ही बोल्ड किया था. 

मैक्सवेल आईपीएल 2025 में कब-कैसे हुए आउट

 

मैक्सवेल 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात गेंद में तीन रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक रन बनाने के बाद  आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वे अच्छे रंग में दिखे थे. 21 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 30 रन की पारी खेली थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ वे पहले ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे और साई किशोर के शिकार बने थे.

मैक्सवेल पहले भी रहे हैं पंजाब का हिस्सा

 

मैक्सवेल पहले भी पंजाब के लिए खेले हैं और तब भी उनका हाल बुरा रहा था. 2014 से 2017 के बीच वे इस टीम का हिस्सा थे तब 2014 में उन्होंने कमाल किया था और 552 रन बनाए थे. इसके बाद 2017 में 310 रन बनाए. 2020 के सीजन में फिर पंजाब में आए और 13 मैच में केवल 108 रन बना सके. इसके बाद 2021 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा रहे और यहां उऩ्होंने प्रदर्शन ठीक रहा था. लेकिन 2024 में 10 मैच में केवल 52 रन आए और रिलीज हो गए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share