ग्लेन मैक्सवेल-स्टोइनिस से बीच मैदान में होने वाली लड़ाई पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मजा आता है और...

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में ट्रेविस हेड का ग्लेन मैक्सवेल से पंगा हुआ तो अब उन्होंने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

झगड़े के दौरान ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस

Highlights:

हैदराबाद ने पंजाब को 246 रन के चेज में हराया

ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल का हुआ पंगा

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका झगड़ा ट्रेविस हेड से हो गया और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ही अन्य खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस भी हेड से तीखी बातचीत करते नजर आए. बाद में अंपायर बीच में आए और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के झगड़े को शांत कराया. ट्रेविस हेड ने पंजाब से जीत के बाद अब मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ झगड़े को लेकर बड़ा बयान दिया. 

ट्रेविस हेड ने क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलिया की एक ही टीम से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड के बीच फाइट हुई. जिस पर हेड ने मैच के बाद कहा, 

इसमें हमेशा मजा आता है और हमेशा अपने टीम मेट के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. वो एक फ्रेंडली बैंटर था. 

हेड और मैक्सवेल के बीच क्या हुआ ?


दरअसल, पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल पारी का नौवां ओवर लेकर आए. तभी ट्रेविस हेड ने मैक्सवेल की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. इसके बाद पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी गेंद भी वह बड़ा शॉट लगाने के चलते डॉट खेल गए. जिससे हेड खुद से खिसिया गए और मैक्सवेल की तरफ गुस्से से देखते हुए कुछ कहा. जिस पर मैक्सवेल ने भी गेंद दिखाकर कुछ बोला तो इन दोनों खिलाड़ियों के झगड़े में पंजाब से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस भी कूद गए. मार्कस और हेड के बीच कुछ बातचीत हुई और बाद में जाकर झगड़ा शांत हो गया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. 

 

हेड और अभिषेक ने बल्ले से काटा बवाल 


वही मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के सामने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के से 141 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने भी 37 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के से 66 रन बनाए. जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार के सिलसिले को समाप्त किया और इस सीजन की छठे मैच में दूसरी जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद पर्ची निकाल मनाया जश्न तो ट्रेविस हेड ने खोला बड़ा राज, कहा - पिछले छह मैच से वो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share