पंजाब किंग्स के लाखों फैंस ग्लेन मैक्सवेल को कोस रहे, मैक्सवेल टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को कोस रहे, अय्यर खुद को कोस रहे, जानिए क्या है ये बवाल मामला

इंडियन प्रीमियर लीग के जारी 2025 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम मैदान में उतरी तो ग्लेन मैस्क्वेल के साथ गुजरात के सामने मैदान में बड़ा खेल हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

glenn maxwell

शॉट मारने के दौरान ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

ग्लेन मैस्क्वेल की खराब निकली किस्मत

ग्लेन मैस्क्वेल शून्य पर हुए आउट

इंडियन प्रीमियर लीग के जारी 2025 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम मैदान में उतरी तो उसके बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल का नजारा पेश किया. लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स के लिए उनके विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए तो वह पहली ही गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने लगे तो एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन चले गए और रिव्यू भी नहीं लिया. जबकि बाद में पत चला कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी. ऐसे में मैक्सवेल के लिए कप्तान अय्यर अगर रिव्यू लेते तो वह आउट होने से बच जाते. जिसके बाद अय्यर खुद को कोस रहे हैं. 


ग्लेन मैक्सवेल बिना आउट हुए गए पवेलियन ?

 

दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 11वें ओवर में अज्म्तुल्लाह ओमरजई साई किशोर की तीसरे गेंद पर आउट होकर चलते बने. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए तो अगली ही गेंद पर वह रिवर्स शॉट खेल बैठे, जिससे गेंद मैक्सवेल के पैर पर लगी और मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया. इस तरह जाते समय मैक्सवेल ने कप्तान श्रेयस अय्यर से रिव्यू के लिए पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिससे मैक्सवेल शून्य पर चलते बने तो बाद में पता चला कि गेंद हाइट के मामले में स्टंप को मिस कर रही थी. जबकि मैक्सवेल बिना आउट हुए पवेलियन चले गए और वह खुद को भी कोस रहे होंगे कि उन्होंने गलत शॉट खेलने के बाद रिव्यू नहीं लिया. 

 

200 के पार पंजाब 


वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उसके लिए एक छोर से कप्तांस श्रेयस अय्यर ने बल्ले से धमाका कर दिया. वह खबर लिखे जाने तक 39 गेंद में नौ छक्के और चार चौके से 91 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि 47 रन डेब्यू करने वाले ओपनर प्रियांश आर्या ने बनाए. इस तरह पंजाब ने 18 ओवर में पांच विकेट 210 रन बना डाले थे.  

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share