GT vs CSK: एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, चेन्नई- गुजरात में एक-एक बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी ने टॉस जीत लिया है

चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग कर रही है

गुजरात टाइटंस की टीम टॉप 2 में खत्म कर सकती है अगर टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. इस बीच अगर टॉस की बात करें एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम को यहां आरसीबी और पंजाब किंग्स से टक्कर मिल रही है. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ जीत टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके देगी. गुजरात की टीम ने एक बदलाव किया है. जेराल्ड कोट्जिया की जगह कगिसो रबाडा आए हैं. वहीं चेन्नई में दीपक हुड्डा की वापसी हुई है और आर अश्विन बाहर हुए हैं.

IPL 2025: गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु और मुंबई की टीम कैसे पहुंच सकती है टॉप 2 में, यहां जानें सभी टीमों का समीकरण

दूसरी ओर पहली बार इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. अगर चेन्नई को 9वें पायदान पर पहुंचना है तो गुजरात को पहले बैटिंग करनी होगी और अगर पहली पारी का स्कोर 200 होता है तो चेन्नई को गुजरात को 107 रन या 45 गेंद शेष रहते हुए हराना होगा. और तब जाकर टीम राजस्थान रॉयल्स से आगे निकल 9वें पायादन पर पहुंच पाएगी.

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों ने 7 मुकाबले खेले हैं. इसमें गुजरात ने 4 और चेन्नई ने 3 जीते हैं. जबकि गुजरात ने आखिरी बार चेन्नई को 35 रन से हराया था. वहीं अहमदाबाद में दोनों ने 3 मैच खेले हैं जिसमें गुजरात ने 2 और चेन्नई ने 1 मुकाबला जीता है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोट्जिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share