आईपीएल 2025 में लगातार तीन मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस को आखिरकार हार मिली है. गुजरात की ये हार टेंशन वाली है क्योंकि टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है और टीम का अगला लक्ष्य टॉप 2 में पहुंचना है. ऋषभ पंत की टीम ने इस जीत के साथ राहत की सांस ली है. पंत एंड कंपनी को गुजरात के खिलाफ 33 रन से जीत मिली. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 2 विकेट गंवा 235 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की टीम 209 रन पर ढेर हो गई. लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे जिन्होंने 64 गेंदों पर 117 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए. लखनऊ की ये लीग में 13 मैचों में छठी जीत है.
ADVERTISEMENT
शाहरुख खान की तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस की पारी की बात करें तो साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 46 रन ठोके. लेकिन विलियम ओ रोर्के ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने साई सुदर्शन को आउट कर दिया. सुदर्शन 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर वो आउट हो गए. उनका शिकार आवेश खान ने किया. जोस बटलर भी सही खेल रहे थे लेकिन 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर आकाश सिंह ने उनका शिकार कर लिया.
शरफेन रदरफर्ड और शाहरुख खान अब क्रीज पर आए. टीम को कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने थे. टीम को 48 गेंदों पर 114 रन ठोकने थे. रदरफर्ड और शाहरुख ने अटैक करना शुरू किया और टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन सेट हो चुके रदरफर्ड 22 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट विलियम ओ रोर्के ने लिया. अब टीम को 20 गेंदों पर 50 रन बनाने थे और तभी गुजरात को एक और झटका लगा जब राहुल तेवतिया सस्ते में ओ रोर्के के हाथों आउट हो गए. क्रीज पर अभी भी शाहरुख खान थे और फिफ्टी ठोक चुके थे. लेकिन अरशद के विकेट के साथ गुजरात की टीम हार की ओर बढ़ने लगे थी. अब टीम को 12 गेंदों पर 43 रन बनाने थे. लेकिन तभी सेट बल्लेबाज शाहरुख खान आउट हो गए. शाहरुख 29 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. जबकि अब टीम को 7 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे. अंत में आयुष बडोनी ने 2 विकेट लेकर पूरी गुजरात को 209 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह लखनऊ ने 33 रन से अंत में बाजी मार ली.
मिचेल मार्श ने ठोका पहला शतक
अहमदाबाद के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजा. जबकि एडन मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर चलते बने. जिससे 91 रन की ओपनिंग साझेदारी का अंत हो गया. इसके बाद निकोलस पूरान और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें मार्श ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक 56 गेंद में जमाया और 64 गेंद में 10 चौके व आठ छक्के से 117 रन की पारी खेली. जिससे मार्श आईपीएल 2025 सीजन में शतक जड़ने वाले अभी तक के पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने.
लखनऊ ने बनाया 235 रन का विशाल टोटल
मार्श के शतक के अलावा निकोलस पूरन का बल्ला भी जमकर गरजा. पूरन ने 27 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से 56 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 235 रन का विशाल टोटल बनाया. एक-एक विकेट गुजरात के लिए अरशद खान साई किशोर ने झटके.
ADVERTISEMENT