गुजरात टाइटंस ने जीत की तरफ वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में 38रन से हरा दिया. इस जीत ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को आईपीएल अंक तालिका के दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 76 और जॉस बटलर ने 64 रन की पारी खेली. जवाब में 2016 की चैंपियन हैदराबाद के बल्लेबाज घुटने टेक बैठे. अभिषेक शर्मा के 74 रन के बाद भी टीम छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. यह उसकी इस सीजन की सातवीं हार रही.
ADVERTISEMENT
गुजरात टाइटंस की पारी में क्या हुआ
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात के लिए एक बार फिर से टॉप-तीन ने रन बरसाए. सुदर्शन और शुभमन ने तूफानी खेल दिखाया और पावरप्ले में 82 रन कूट दिए. इन दोनों के आगे हैदराबाद के किसी बॉलर्स की नहीं चली. शुभमन से ज्यादा आक्रामक सुदर्शन दिखे. वे 23 गेंद में नौ चौकों से 48 रन बनाने के बाद सातवें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर आउट हुए. वे गए तो शुभमन और बटलर साथ आए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई. शुभमन ने 38 गेंद में 10 चौकों व दो छक्कों के सहारे 76 रन बनाए. वे हर्षल पटेल के थ्रो पर रन आउट हुए. आखिरी ओवर्स में बटलर ने वाशिंगटन सुंदर (21), शाहरुख खान (6) और राहुल तेवतिया (6) के साथ मिलकर टीम को 224 तक पहुंचा दिया. बटलर ने तीन चौकों व चार छक्कों से 64 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट 35 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने कैसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने जोरदार शुरुआत देने की कोशिश की. अभिषेक ने छक्के के साथ खाता खोला. पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी के बाद हेड आउट हो गए. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को उड़ाया लेकिन राशिद खान ने बाउंड्री के पास कमाल का कैच लेकर गुजरात को पहली कायमाबी दिलाई. इशान किशन जूझते हुए दिखाई दिए. वे 17 गेंद में 13 रन की सुस्त पारी खेलने के बाद इस सीजन पहला आईपीएल मैच खेल रहे गेराल्ड कोएत्जिया के शिकार बने.अब अभिषेक और क्लासन साथ थे. अभिषेक ने 28 गेंद में पचासा पूरा किया. उन्हें 15वें ओवर में इशांत शर्मा ने वापस भेजा. अभिषेक की पारी में चार चौके व छह छक्के शामिल रहे. अगले ओवर में क्लासन की पारी का पतन हुआ. वे प्रसिद्ध की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.अनिकेत वर्मा और कामिंडु मेंडिस (0) लगातार दो गेंदों में निपट गए. इसके बाद हैदराबाद के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा.
ADVERTISEMENT